जयजय भोलेनाथ की चिंता किस बात की
जयजय भोलेनाथ की चिंता किस बात की
होली खेले महादेवा,
गौरी मारे पिचकारी,
हो गई काशी मतवारी,
महादेवा होली खेलूं ओ तेरे संग,
तो क्या देख रंगीले,
लगा के रंग चकाचक,
आ धूम मचाले धूम,
बाबा जी की बूटी,
चढ़ा के दो दो घुंटी,
ले झूम बराबर झूम,
जो तुने मुझको थामा ना,
तो मैं गिर जाऊंगी,
सैंया रंग दे मोहे तू,
मैं खिल जाऊंगी,
जय जय भोले,
जय जय भोले,
जय जय भोलेनाथ की,
चिंता किस बात की।
जय जय भोले,
जय जय भोले,
जय जय भोलेनाथ की,
चिंता किस बात की।
प्रेम की छूटी है पिचकारी,
सब डूबेगें बारी बारी,
रोके से हम नाही रूकेंगें,
आज किसी की ना सुनेंगे,
पहले तुझको रंग दे,
बाकी बातें बाद की,
जय जय भोले,
जय जय भोले,
जय जय भोलेनाथ की,
चिंता किस बात की।
ओ भोले तेरी कृपा से चमके,
चम चमके चमके हैं लकीरें,
सारी मेरे हाथ की,
जय जय भोले,
जय जय भोले,
जय जय भोलेनाथ की,
चिंता किस बात की।
गौरी मारे पिचकारी,
हो गई काशी मतवारी,
महादेवा होली खेलूं ओ तेरे संग,
तो क्या देख रंगीले,
लगा के रंग चकाचक,
आ धूम मचाले धूम,
बाबा जी की बूटी,
चढ़ा के दो दो घुंटी,
ले झूम बराबर झूम,
जो तुने मुझको थामा ना,
तो मैं गिर जाऊंगी,
सैंया रंग दे मोहे तू,
मैं खिल जाऊंगी,
जय जय भोले,
जय जय भोले,
जय जय भोलेनाथ की,
चिंता किस बात की।
जय जय भोले,
जय जय भोले,
जय जय भोलेनाथ की,
चिंता किस बात की।
प्रेम की छूटी है पिचकारी,
सब डूबेगें बारी बारी,
रोके से हम नाही रूकेंगें,
आज किसी की ना सुनेंगे,
पहले तुझको रंग दे,
बाकी बातें बाद की,
जय जय भोले,
जय जय भोले,
जय जय भोलेनाथ की,
चिंता किस बात की।
ओ भोले तेरी कृपा से चमके,
चम चमके चमके हैं लकीरें,
सारी मेरे हाथ की,
जय जय भोले,
जय जय भोले,
जय जय भोलेनाथ की,
चिंता किस बात की।
Chinta Kis Baat Ki (Song): Sachet Tandon | Parampara Tandon | Manoj Muntashir | Bhushan Kumar
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
