दर पे बुलाले श्याम धणी अब और सहा नहीं भजन
दर पे बुला ले श्याम धणी
अब और सहा नहीं जाता
अब तेरे दर्शन बिन बाबा
हमसे रहा नहीं जाता
दर पे बुलाले दर्श दिखा दे
दर पे आउ दर्शन पाऊँ,
और कोई दरकार नहीं,
धुन दौलत और शानो शौकत,
का मन में विचार नहीं,
तुम बिन व्यर्थ है सब कुछ,
अर्थ समझ ये आता,
जब जब ग्यारस आएं बाबा,
मन में मेरे आस जगे,
अब तो दर पे बुलाओगे तुम,
ऐसा मुझको श्याम लगा,
हम तेरे बिन रह नहीं सकतें,
तू कैसे रह जाता,
तेरे मेरे बीच ये दूरी,
और सही नहीं जाती,
तेरे शिबू को साँवरिया,
तेरी याद सताती
तरस रहा टोनी दर्शन को
क्यूँ न दर्श दिखाता,
दर पे बुला ले श्याम धणी
अब और सहा नहीं जाता
अब तेरे दर्शन बिन बाबा
हमसे रहा नहीं जाता
दर पे बुलाले दर्श दिखा दे
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
एकादशी भजन |Dar Pe Bulale Shyam Dhani |Sukhjeet Singh Toni |Khatu Shyam Superhit Bhajan |ग्यारस भजन
सभी श्याम प्रेमियों से निवेदन है कि आज ग्यारस के अवसर पर सिर्फ ये 5 मिनट बाबा के नाम कर दें और इस भजन द्वारा श्याम बाबा से विनती करें कि हम सबको इस विकट संकट से बचाऐं और अपने दर्शन देकर भक्त और ईश्वर के बीच आई ये दूरी खत्म करें। सभी भक्त फिर से जयकारा लगाते हुए श्याम बाबा के दर पे जाऐंगे और उनके दर्शन पाकर धन्य होंगे। बाबा आप सब की प्रार्थनाएँ स्वीकार करेंगे।आज ग्यारस का दिन आप सबके लिए मंगलमयी हो।
Song: Dar Pe Bulale Shyam
Singer : Sukhjeet Singh Toni
Lyrics : Shivam Gupta
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं