शरण में लीजिये बैठे हो क्यों ओ साँवरे भजन
बैठे हो क्यों ओ साँवरे हमसें निगाहें फेर कर,
कुछ तो ईशारा कीजिए,
अपने गले लगाइये ग़लती हमारी भूल कर
अपनी शरण में लीजिये,
बैठे हो क्यों ओ साँवरे हमसें निगाहें फेर कर,
मेरा वज़ूद कुछ नहीं तेरे बिना ओ साँवरे,
पाई है धूप में सदा मैंने तुम्ही से छाँव रे,
बैठे हो क्यों ओ साँवरे हमसें निगाहें फेर कर,
कल भी तुम्हारी आस थी अब भी तुम्हारी आस है
जग के गरज़ में क्यों करूँ जब तू हमारे पास है
बैठे हो क्यों ओ साँवरे हमसें निगाहें फेर कर,
पुतले हैं पाप के प्रभु आखिर तो हम इंसान हैं
क्या है गलत और क्या सही माधव हमें ना ज्ञान है
बैठे हो क्यों ओ साँवरे हमसें निगाहें फेर कर,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
शरण में लीजिये | Latest Shyam Bhajan with Lyrics | by Nisha Soni | Sharan Mein Leejiye (Full HD )
Song: Sharan Mein Leejiye
Singer: Nisha Soni
Music: Jagmohan Singh "Johny"
Lyricist: Abhishek "Madhav"
Video: Shyam Creations
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं