हे गणपति शिव नंदन जरा मुझपे भजन

हे गणपति शिव नंदन जरा मुझपे उपकार भजन

 
हे गणपति शिव नंदन जरा मुझपे उपकार लिरिक्स Hey Ganpati Shiv Nandan Jara Lyrics

हे गणपति शिव नंदन,
जरा मुझ पे उपकार करो,
पूजूँ मैं प्रथम तुमको
मेरी पूजा स्वीकार करो
हे गणपति शिव नंदन

तुम हो सहायक सबके गजानन,
तुम ही सृजनहार,
समय बुरा ना उस पर आए,
ध्याये जो बारम्बार
निस दिन मै करू वंदन
दुःखों का सर से भार हरो
हे गणपति शिव नंदन

ख़ुशियों उस घर मंगल गाए,
वास तेरा हो जहाँ
दुःख की परछाई नहीं आये
बरसे जहाँ महिमा
मुझपर भी दया करो
सुखी मेरा संसार करो
हे गणपति शिव नंदन

ज्योतिमई है छवि तुम्हारीं,
नाश करे अंधकार
विश्व क पालक तुम गणनायक
ख़ुशियों के तुम सार
सबका हित करते हो
प्रभु मेरा उद्धार करो
हे गणपति शिव नंदन

तुम आनंद हो परमानन्द हो
सभी सुखों का सार
विघ्न विनाशक गानों के शासक
पूजे तुम्हे संसार
करते विनती तुमसे
हमारा भी अब ध्यान धरो
हे गणपति शिव नंदन


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
हे गणपति शिव नंदन जरा मुझपे उपकार करो लिरिक्स Hey Ganpati Shiv.... | Ganesh Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post