राम मैं तो जब से शरण तेरी आया
राम मैं तो जब से शरण तेरी आया,
आनंद आनंद आनंद मैंने पाया,
मेरे राम मेरे राम, साँचा है तेरा नाम॥
अन्धकार में भटक रहा था,
सूझें ना कोई किनारा,
तूनें मन में ज्योत जलाकर,
दूर किया अँधियारा,
तू ही है एक सहारा,
जीवन का सच पाया,
राम मैं तो जब से शरण तेरी आया,
आनंद आनंद आनंद मैंने पाया,
मेरे राम मेरे राम, साँचा है तेरा नाम॥
हर पल मेरे पास रहा तू,
फिर भी मैं देख ना पाया,
जग बंधन में ऐसा उलझा,
पास ना तेरे आया,
भटके हुए राही को,
राह पे तूने लगाया,
राम मैं तो जब से शरण तेरी आया,
आनंद आनंद आनंद मैंने पाया,
मेरे राम मेरे राम, साँचा है तेरा नाम॥
श्री राम भूमि अयोध्या भजन | राम मैं तो जबसे शरण तेरी आया | श्री राम भजन 2020 | Komal Chopra
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics