ज़रा इतना बता दे कान्हाँ तेरा रंग काला क्यों भजन
ज़रा इतना बता दे कान्हाँ,
तेरा रंग काला क्यों,
तू काला, तूं काला होकर भी,
जग से निराला क्यों,
मैंने काली रात को जन्म लिया,
और काली गाय का दूध पीया,
मेरी कमली भी काली है,
इस लिए काला हूँ,
ज़रा इतना बता दे कान्हाँ,
तेरा रंग काला क्यों,
तू काला, तूं काला होकर भी,
जग से निराला क्यों,
मैंने काली नाग को नाथ किया,
और काली नाग पर नाच किया,
नागों का रंग काला,
इस लिए काला हूँ,
ज़रा इतना बता दे कान्हाँ,
तेरा रंग काला क्यों,
तू काला, तूं काला होकर भी,
जग से निराला क्यों,
सखी रोज़ ही घर में बुलाती है,
और माखन बहुत खिलाती है,
सखिओं का दिल काला,
इस लिए काला हूँ,
ज़रा इतना बता दे कान्हाँ,
तेरा रंग काला क्यों,
तू काला, तूं काला होकर भी,
जग से निराला क्यों,
सावन में बिजली कड़कती है,
बादल भी बहुत बरसतें है,
बादल का रंग काला,
इसलिए काला हूँ,
ज़रा इतना बता दे कान्हाँ,
तेरा रंग काला क्यों,
तू काला, तूं काला होकर भी,
जग से निराला क्यों,
सखी नयनों में कजरा लगाती है,
और नयनों में मुझे बिठाती है,
कजरें के रंग काला,
इसलिए काला हूँ,
ज़रा इतना बता दे कान्हाँ,
तेरा रंग काला क्यों,
तू काला, तूं काला होकर भी,
जग से निराला क्यों,
ज़रा इतना बता दे कान्हाँ,
तेरा रंग काला क्यों,
तू काला, तूं काला होकर भी,
जग से निराला क्यों,
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Rajesh Thukral & Khushbu Tiwari {KT}
Album - TOp Time Krishan DJ Bhajan
Artist - Shiwam & Shiva
Lyrics - Khushbu Tiwari {KT}
Music - Sonotek
Video Edit By:- Kapil Kumar (Sonotek)