कहाँ है मेरा रंग रसिया आजा ओ मेरे मन बसियां भजन
तेरे रूप के सिवा ना कुछ आये नज़र,
मेरे दिल में बना ले श्याम अपना तू घर,
तुझे ढूँढे ये नयन, लागी कैसी ये लगन,
तेरी याद में जागूँ दिन रतियाँ,
कहाँ है मेरा रंग रसिया, आजा ओ मेरे मन बसियां,
कहाँ है मेरा रंग रसिया, आजा ओ मेरे मन बसियां,
तेरे नाम से चले हैं मेरा काम साँवरे,
सरकार है तुहीं तो मेरा श्याम साँवरे,
मैं तो वारी वारी जाऊँ बस तेरे गुण गाउँ,
सुबह शाम तुझे देखे मेरी अँखिया,
कहाँ है मेरा रंग रसिया, आजा ओ मेरे मन बसियां,
कहाँ है मेरा रंग रसिया, आजा ओ मेरे मन बसियां,
खुद नज़रों से अपनी बेगाने हुए,
तेरे दरश को हम तो दीवाने हुए,
हमको ना उलझाओ, ज़रा हमें समझाओं,
अब कहने लगी हैं सखियाँ,
कहाँ है मेरा रंग रसिया, आजा ओ मेरे मन बसियां,
कहाँ है मेरा रंग रसिया, आजा ओ मेरे मन बसियां,
तेरे रूप के सिवा ना कुछ आये नज़र,
मेरे दिल में बना ले श्याम अपना तू घर,
तुझे ढूँढे ये नयन, लागी कैसी ये लगन,
तेरी याद में जागूँ दिन रतियाँ,
कहाँ है मेरा रंग रसिया, आजा ओ मेरे मन बसियां,
कहाँ है मेरा रंग रसिया, आजा ओ मेरे मन बसियां,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आजा ओ मेरे मनबसिया !! #Krishna #janmashtami bhajan #video song 2020 !! #Amrita dixit
Song - jug hug Jiye mera bhai
Singer : Amrita Dixit
Lyrics : Raushan Singh vishwas
Music : Ranjeet sharma
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं