कान्हाँ जी तेरा प्यार हमें चाहिए भजन
आ जाना कान्हाँ, आ जा ना कान्हाँ,
कान्हाँ जी तेरा प्यार,
हमें चाहिए,
चले जो सालों साल,
हमें चाहिए,
माखन मिश्री खाने वाले,
मुरली धुन बजाने वाले,
दी है ख़ुशी जो सबको,
हमें चाहिए,
कान्हाँ जी तेरा प्यार,
हमें चाहिए,
चले जो सालों साल,
हमें चाहिए,
रंग में तुम्हारे, रंग गए हम,
सुख सुविधा का भी
रहा नहीं गम,
वृन्दावन की गलियों में,
मथुरा में ना हो जाना गुम,
असुरों पर रहे भारी जी,
रख लो लाज हमारी जी,
पर ये दुहाई तुम्हारी,
नहीं चाहिए,
कान्हाँ जी तेरा प्यार,
हमें चाहिए,
चले जो सालों साल,
हमें चाहिए,
मुख में यसोदा को श्रिष्टि दिखाई,
रुक्मणि राधा तुम्हारे मन को भाई,
गोवर्धन हो गिरधारी,
छवि तुम्हारी मनुहारी,
सुना है रास रचाते हो,
गोपियों को ललचाते हो,
दिलों में "कमल" को खिल जाना चाहिए,
खिल जाना चाहिए,
कान्हाँ जी तेरा प्यार,
हमें चाहिए,
चले जो सालों साल,
हमें चाहिए,
माखन मिश्री खाने वाले,
मुरली धुन बजाने वाले,
दी है ख़ुशी जो सबको,
हमें चाहिए,
कान्हाँ जी तेरा प्यार,
हमें चाहिए,
चले जो सालों साल,
हमें चाहिए,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आ जा ना कान्हा | श्याम जगत का सुपरहिट भजन | Dj Shyam Bhajan | Arun Sawariya Maithil | Saawariya
Album - Kanha Ji Tera Pyar Mujhe Chahiye
Song - Kanha Ji Tera Pyar Mujhe Chahiye
Singer - Arun Rasila
Music - Arun Kumar Mandal
Lyrics - Kuldeep Singh
You may also like...