मुरली वाले ने यह दिन दिखाया लिरिक्स Muraliwale Ne Yah Din Dikhaya Lyrics
मुरली वाले ने यह दिन दिखाया, मेरे बेटे की शादी का दिन आया,मुरली वाले ने यह दिन दिखाया, मेरे बेटे की शादी का दिन आया। आज मम्मी भी नाचे, आज पापा भी नाचे, दादी रानी ने शगुन मनाया, मेरे बेटे की शादी का दिन आया, मुरली वाले ने यह दिन दिखाया, मेरे बेटे की शादी का दिन आया। आज मामी भी नाचे, आज मामा भी नाचे, नानी रानी ने शगुन मनाया, मेरे बेटे की शादी का दिन आया, मुरली वाले ने यह दिन दिखाया, मेरे बेटे की शादी का दिन आया। आज चाची भी नाचे, आज चाचा भी नाचे, आज भतीजे का शगुन मनाया, मेरे बेटे की शादी का दिन आया, मुरली वाले ने यह दिन दिखाया, मेरे बेटे की शादी का दिन आया। आज मासी भी नाचे, आज मौसा भी नाचे, आज मासी का बटुआ खुलवाया, मेरे बेटे की शादी का दिन आया, मुरली वाले ने यह दिन दिखाया, मेरे बेटे की शादी का दिन आया। आज बहना भी नाचे, आज भाई भी नाचे, बहना रानी ने ठुमका लगाया, मेरे बेटे की शादी का दिन आया, मुरली वाले ने यह दिन दिखाया, मेरे बेटे की शादी का दिन आया।
VIDEO
स्पेशल बधाई भजन गीत धमाकेदार डांस के साथ मुरली वाले ने ये दिन दिखाया ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।