मेरा यार कन्हैयाँ है वृंदावन आया हूँ लिरिक्स Mera Yaar Kanhaiya Hai Vrindavan Aaya Lyrics
मेरा यार कन्हैयाँ है, वृंदावन आया हूँ,
जग का ठुकाराया हूँ, तेरी शरण में आया हूँ,
मथुरा ढूँढा तुम को गोकुल ढूँढा तुमको,
किस जगह नहीं ढूँढा, हमदम मेरे तुम को,
दो नैन ये हारे हैं हुआ बुरा रो के हाल,
फ़रियाद लाया हूँ, तेरे दर पर आया हूँ,
मेरा यार कन्हैयाँ है, वृंदावन आया हूँ,
तेरे बिरह में ओ श्यामा सुध बुध खो बेठा हूँ,
अपना ले मेरे कान्हा जैसा भी हूँ तेरा हूँ,
आके धीर बँधा जा तू अब करदे मुझे निहाल,
अपनों का सताया हूँ, उम्मीदें लाया हूँ,
मेरा यार कन्हैयाँ है, वृंदावन आया हूँ,
मेरी आस न टूटेगी मेरी बाँह पकड़ लेगा,
मेरे गम के सारे अनसु गिरधर तू पौंछेगा,
नागर क्यों चिंता करे वो बनता सबकी ढाल,
मेरा यार कन्हैयाँ है, वृंदावन आया हूँ,
मेरा यार कन्हैयाँ है, वृंदावन आया हूँ,
जग का ठुकाराया हूँ, तेरी शरण में आया हूँ,
जग का ठुकाराया हूँ, तेरी शरण में आया हूँ,
मथुरा ढूँढा तुम को गोकुल ढूँढा तुमको,
किस जगह नहीं ढूँढा, हमदम मेरे तुम को,
दो नैन ये हारे हैं हुआ बुरा रो के हाल,
फ़रियाद लाया हूँ, तेरे दर पर आया हूँ,
मेरा यार कन्हैयाँ है, वृंदावन आया हूँ,
तेरे बिरह में ओ श्यामा सुध बुध खो बेठा हूँ,
अपना ले मेरे कान्हा जैसा भी हूँ तेरा हूँ,
आके धीर बँधा जा तू अब करदे मुझे निहाल,
अपनों का सताया हूँ, उम्मीदें लाया हूँ,
मेरा यार कन्हैयाँ है, वृंदावन आया हूँ,
मेरी आस न टूटेगी मेरी बाँह पकड़ लेगा,
मेरे गम के सारे अनसु गिरधर तू पौंछेगा,
नागर क्यों चिंता करे वो बनता सबकी ढाल,
मेरा यार कन्हैयाँ है, वृंदावन आया हूँ,
मेरा यार कन्हैयाँ है, वृंदावन आया हूँ,
जग का ठुकाराया हूँ, तेरी शरण में आया हूँ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
KRISHNA SUDAMA SONG 2020 || मेरा यार कन्हैया है ,MERA YAAR KANHAIYA HAIN || 2020 Janmashtami Special
SONG - MERA YAAR KANHAIYA HAIN
SINGER : RANJEET RAJA (9899129981)
LYRICS: PAWAN NAGAR (9927640566)
MUSIC DIRECTOR : RANJEET RAJA
SONG - MERA YAAR KANHAIYA HAIN
SINGER : RANJEET RAJA (9899129981)
LYRICS: PAWAN NAGAR (9927640566)
MUSIC DIRECTOR : RANJEET RAJA
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- तू टेर लगाले सांवरिया ने दौड़यो आसी जी लिरिक्स Tu Ter Laga Le Sanwariya Lyrics
- श्याम जेहा सोणा होर नहीं होणा लिरिक्स Shyam Jeha Sona Hor Nahi Hona Lyrics
- जिनकी कृपा से ज़िन्दगी कटती है शान से लिरिक्स Jinki Kripa Se Jindagi Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |