मेरे घर के आगे श्री राम तेरा मंदिर बन भजन

मेरे घर के आगे श्री राम तेरा मंदिर बन भजन

 
मेरे घर के आगे श्री राम तेरा मंदिर बन लिरिक्स Mere Ghar Ke Aage Shri Ram Lyrics

मेरे घर के आगे श्री राम तेरा मंदिर बन जाए
जब खिड़की खोलू तो तेरा दर्शन हो जाए,
मेरे घर के आगे श्री राम तेरा मंदिर बन जाए,

जब दर्शन करूँ श्री राम, नाँचें मनवा में राम,
जब धुन सुनूँ तेरी, झूमें जियरा में राम,
जब तेरी शरण आऊँ, जब तेरी शरण आऊँ,
सब काज सुधर जाएँ,
जब खिड़की खोलू तो तेरा दर्शन हो जाए,
मेरे घर के आगे श्री राम तेरा मंदिर बन जाए,

आते जाते श्री राम तेरा दर्शन मैं करूँ,
तेरा दर्शन करते ही, मैं पावन हुआ करूँ,
तेरा भजन करूँ दिन रात, तेरा भजन करूँ दिन रात,
तो संकट कट जाएँ,
जब खिड़की खोलू तो तेरा दर्शन हो जाए,
मेरे घर के आगे श्री राम तेरा मंदिर बन जाए,

श्री राम नाम धूम, दया करो,
दया करो,  कर भव पार राम,
करे भव पार,
तू तारे भव पार मनुआ, झूठो है
श्री राम नाम धूम,
गाया करो,  करे भव पार,

तेरी भगति लगनी से तेरे द्वार पे मैं आऊँ,
करुणा निधान श्री राम, तेरे गुण को मैं गाउँ,
तेरी एक झलक मिल जाएँ, तेरी एक झलक मिल जाएँ,
तो अंतर आनंद थाए,
जब खिड़की खोलू तो तेरा दर्शन हो जाए,
मेरे घर के आगे श्री राम तेरा मंदिर बन जाए,

राम सुबह शाम तेरे द्वार पे आते हैं
जब आरती हो तेरी , संख झालर बजते हैं,
जयकार हो जब  तेरी, जयकार हो जब  तेरी,
मेरा ये मुख खुल जाएँ,
जब खिड़की खोलू तो तेरा दर्शन हो जाए,
मेरे घर के आगे श्री राम तेरा मंदिर बन जाए,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Mere Ghar Ke Aage Shri Ram Tera Mandir Ban Jaye
Track Name - Mere Ghar Ke Aage Shri Ram Tera Mandir Ban Jaaye
Singer - Ashok Bhayani
Album - Shri Ram Dhun
Music Label - Studio Sangeeta
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post