मेरे कान्हाँ मुरली वाले क्योँ ना बतियां

मेरे कान्हाँ मुरली वाले क्योँ ना बतियां मेरी मानें

 
मेरे कान्हाँ मुरली वाले क्योँ ना बतियां मेरी मानें लिरिक्स Mere Kanha Murali Wale Lyrics Rajnish Gupta

(बोलो कन्हैयाँ लाल की_)
मेरे कान्हाँ मुरली वाले, क्योँ ना बतियां मेरी मानें,
नित गोपियों के संग तू खेले, मेरा प्यार ना तू पहचानें,
मेरी राधा रानी कितना मैं तुझे मैं प्यार करू,
तुझपे ही तो मैं अपनी जान निशार करू,
सुन मेरी राधा रानी...

हर पल हर दम तुम तो बँशी बजाते हो,
बँशी बजा के तुम तो गोपियों को रिझाते हो,
ये जब देखे मेरी अँखिया ताना मारे मोरी सखियाँ,
मोहे भूख़ प्यास ना लागे ना ही कटती मेरी रतियाँ,
मेरी राधा रानी कितना मैं तुझे मैं प्यार करू,
तुझपे ही तो मैं अपनी जान निशार करू,
सुन मेरी राधा रानी...

बात बात पे मुझसे तुम सवाल करती हो,
हद से ज़्यादा क्यों तुम मेरा ख़याल करती हो,
मैं देखूँ तेरा सपना, कब बनेगा तू मेरा अपना,
मुझे नींद चैन ना आये कैसे आऊँ तेरे अंगना,
मेरी राधा रानी कितना मैं तुझे मैं प्यार करू,
तुझपे ही तो मैं अपनी जान निशार करू,
सुन मेरी राधा रानी...

प्रेम भाव के बल पे सँसार चलाता हूँ,
अपने भोलेपन से राधा तुम्हे रिझाता हूँ,
मैं बरसाने की छोरी, तेरी हर बतियाँ है कोरी,
रजनीश तेरे गुण गाएँ, दर्शन को तेरे दर आएँ,
मेरी राधा रानी कितना मैं तुझे मैं प्यार करू,
तुझपे ही तो मैं अपनी जान निशार करू,
मेरे कान्हाँ मुरली वाले, क्योँ ना बतियां मेरी मानें,
नित गोपियों के संग तू खेले, मेरा प्यार ना तू पहचानें,
मेरी राधा रानी कितना मैं तुझे मैं प्यार करू,
तुझपे ही तो मैं अपनी जान निशार करू,
सुन मेरी राधा रानी...


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
मेरे कान्हा मुरलीवाले - #Rajnish Gupta (Ayodhyawasi) - Mere Kanha Murali Wale -Bhojpuri Bhakti Song

Album : #Mere Kanha Murali Wale
Singer : #Rajnish Gupta (Ayodhyawasi)
Lyrics : Rajnish Gupta
Music : #Kailash Srivastav 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post