तेरा सांवरे यूँ सहारा मिला भजन

तेरा सांवरे यूँ सहारा मिला
के तूफ़ान में जैसे किनारा मिला
हुआ मुश्किलों से जब मैं परेशान
दिया सांवरे साथ तूने हमेशा
हमें प्यार ऐसे तुम्हारा मिला
के तूफ़ान में जैसे किनारा मिला
गायक : Kumar Shanu Ji

तेरा सांवरे यूँ सहारा मिला भजन

 
तेरा सांवरे यूँ सहारा मिला भजन Tera Sanvare Yu Sahara Mila Bhajan Lyrics

तेरा सांवरे यूँ सहारा मिला
के तूफ़ान में जैसे किनारा मिला

हुआ मुश्किलों से जब मैं परेशान
दिया सांवरे साथ तूने हमेशा
हमें प्यार ऐसे तुम्हारा मिला
के तूफ़ान में जैसे किनारा मिला

ग़म ए ज़िन्दगी क्या सताएगी उसको
तेरी रहमतों की मिली आस जिसको
उसे बस ख़ुशी का नज़ारा मिला
के तूफ़ान में जैसे किनारा मिला

मेरे दर्द ए दिल का यही है फ़साना
दिया दर्द उसी ने जिसे अपना माना
नहीं कोई तुमसा दोबारा मिला
के तूफ़ान में जैसे किनारा मिला

ज़माने की ठोकर से घबरा गया है
भटकता तरुण तेरे दर आ गया है
जहाँ हर किसी को सहारा मिला
के तूफ़ान में जैसे किनारा मिला 
 
 
श्याम भजन - सहारा | तेरा सांवरे यूँ सहारा मिला | Kumar Shanu (Lyrical Shyam Bhajan ) full HD
 
Tera Saanvare Yun Sahaara Mila
Ke Tufaan Mein Jaise Kinaara Mila
 
Song: Sahara Singer: Kumar Shanu ( Nanpara Dham) 8423945442 Lyricist: Tarun Mishra Video: Narayani Creations Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan) Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur Label: Yuki

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
Next Post Previous Post