मेरे राधे रमण का लटका देखो
मेरे राधे रमण का लटका,
देखो काँधे पे आली (सखी) पड़ा पटका,
मंद मुस्काएँ बजावे बंसी,
पायलियाँ बाजे ओ नाँचें नटका
देखो काँधे पे आली पड़ा पटका,
गोल कपोले चपल चितन वनीयां,
बड़ा प्यारा मनमोहना मटका,
देखो काँधे पे आली पड़ा पटका,
बरबस चित्त चुराएँ साँवरों,
रूप मोहनी को डारो छिटका,
देखो काँधे पे आली पड़ा पटका,
श्री गोपाल भट जू को प्यारो,
भक्तन के हिये में अटका,
देखो काँधे पे आली पड़ा पटका,
सखी रंगीली पड़ी चरणन में,
रूप माधुरी का दिया है झटका,
देखो काँधे पे आली पड़ा पटका,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
मेरे राधा रमण का लटका | Beautiful Radha Krishna Bhajan | Brij Rasik Shri Anjul Das Ji Maharaj ( HD)
Song: Mere Radha Raman Ka Latka
Singer: Brij Rasik Shri Anjul Das Ji Maharaj Shridham Vrindavan (7986471081, 9464022806)
Music: Bijender Chauhan
Lyricist: Param Pujya Gurudev Shri Rangili Sakhi Ji Mahraj
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं