पंख जो होती मैं उड़ जाती नंद बाबा
पंख जो होती मैं उड़ जाती, नंद बाबा के द्वार,
उमड़ उमड़ मेरो जिया आवे, बहे दूध की धार,
लाल मेरो रोवत होवेगो, के भूखों सोवत होवेगो,
मेरे पति छबड़ा में धर के, वाय गोकुल में पहुँचाय,
मेरो कुंवर गए जां दिन से, मैंने दर्शन तक ना पाए,
जाने कैसे राखत होवगी, वा रो राजकुमार,
लाल मेरो रोवत होवेगो, के भूखों सोवत होवेगो,
कन्या लेके यशोदा की, मेरी गोदी में ला डारी,
वा कंस दुष्ट ने आय के, वो पत्थर पे दे मारी,
सूनी गोद ये मेरी हो गई, रह गई मैं मन मार,
लाल मेरो रोवत होवेगो, के भूखों सोवत होवेगो,
ये कंस है गयो बैरी, मेरे सात पुत्र मरवाए,
लियो बदलो कौन जनम को, हम जेलन में दुःख पाएँ,
हाथ हथकड़ी पावन बेड़ी, है जेल के बंद किवाड़,
लाल मेरो रोवत होवेगो, के भूखों सोवत होवेगो,
मैं कैसे पतों लगाऊँ, कोई ना है पास हमारे,
कोई बता दे आके, लग रहे जेल के ताले,
फाटक बंद जेल के हो रहे, ठाड़े पहरेदार,
पंख जो होती मैं उड़ जाती, नंद बाबा के द्वार,
उमड़ उमड़ मेरो जिया आवे, बहे दूध की धार,
लाल मेरो रोवत होवेगो, के भूखों सोवत होवेगो,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
भजन - पंख जो होते मैं उड जाती नंद बाबा के दुआर | Pankh Jo Hote Main Udd Jati | Prakash Rootha
Song - Pankh Jo Hote Main Udjaati Nand Baba Ke Dwaar
Singer - Prakash Rootha
Album - Krishan Janam Leela Vol-1
Music - Basant & Party
Writer - Ramesh Chand
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं