बरसाने में धूम मची भारी आयो है जनम दिन लाली भजन
बरसाने में धूम मची भारी,
आयो है जनम दिन लाली को
बरसाने में धूम मची भारी,
आयो है जनम दिन लाली को,
हे बधाई हो, हे बधाई हो,
हाँ बधाई हो,हैप्पी बड्डे टू यू,
(Happy Bday To You)
हैप्पी बड्डे टू यू, श्यामा जूं,
धन्य भयो वृषभानु को आँगन,
प्रकट भई श्यामा जग पावन,
धन्य भयो वृषभानु को आँगन,
प्रकट भई श्यामा जग पावन,
शुभ मंगल तिथि आठे (अष्टमी) प्यारी,
बरसाने में धूम मची भारी,
आयो है जनम दिन लाली को,
राधा रानी को हमारी श्यामा प्यारी को,
मिश्री ते मीठो नाम, हमारी राधा रानी को,
बरस रहयो आनंद बरसाने,
चित्र विचित्र आये मंगल गाने,
मेरी लाडो पे जाये सब बलिहारी,
बरसाने में धूम मची भारी,
आयो है जनम दिन लाली को,
बरसाने में धूम मची भारी,
आयो है जनम दिन लाली को
बरसाने में धूम मची भारी,
आयो है जनम दिन लाली को,
हे बधाई हो, हे बधाई हो,
हाँ बधाई हो,
हैप्पी बड्डे टू यू, (Happy Bday To You)
हैप्पी बड्डे टू यू, श्यामा जूं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
राधाष्टमी स्पेशल भजन - बरसाने में धूम मची भारी आयो है जन्मदिन लाली को ! Radha Ashtami Special Bhajan Singer Name: बाबा श्री चित्र विचित्र जी महाराज
Video Name: राधाष्टमी स्पेशल भजन - बरसाने में धूम मची भारी आयो है जन्मदिन लाली को
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं