राधा अष्टमी भजन-जनम लियो राधा ने भजन
बरसाने में बाजे रे बधाई,
देखो पावन शुभ घड़ी आई,
जनम लियो राधा ने,
जनम लियो राधा ने,
कीरत जी घर में खुशियां छाई हैं,
बरसाने वाले मिल गाते बधाई हैं,
सब सखियाँ देती बधाई,
और मिल के धूम मचाई,
जनम लियो राधा ने,
जनम लियो राधा ने,
सब नाँचे गाए, हुआ ख़ुशी का माहौल है,
ख़ुशी का माहौल है,
हर कोई देख के ने हो गया निहाल है,
हो गया निहाल है,
आज धरती पावन हो आई,
और पवन चले पुरवाई,
जनम लियो राधा ने,
जनम लियो राधा ने,
बरसाने में आज देखो बँटे है मिठाई,
बँटे है मिठाई,
सब देवों ने आज ख़ुशियाँ मनाई,
ख़ुशियाँ मनाई,
कीरति ने लाड़ली जाइ,
ख़ुशियों की बेला आई,
जनम लियो राधा ने,
जनम लियो राधा ने,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Aaj Janam Liyo Radhe Ne | आज जनम लियो राधे ने | Nonstop Krishan Ji Ke Bhajan | Krishan Bhajan 2020
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं