लगाए जयकारा बोले जय हो गणपति बप्पा Lagaaye Jaykara Bolo Jay Ho Ganpati Bappa
मंगल तू करता, दुखड़े तू हरता,
यहाँ तुझे ध्याए जो,
गणपति बप्पा मोरिया,
मंगल मूर्ति मोरिया,
सिद्ध काज तू ही, उसके है करता,
तुझे मन में बसाए है जो,
लगाए जयकारा, बोलो,
जय हो गणपति बप्पा,
मंगल तू करता, दुखड़े तू हरता,
यहाँ तुझे ध्याए जो,
मंगल मूर्ति मोरिया,
सिद्ध काज तू ही, उसके है करता,
तुझे मन में बसाए है जो,
लगाए जयकारा बोलो,
जय हो गणपति बप्पा,
जय हो गणपति बप्पा,
शिव वरदान मिला है ये,
तुझे जो भी ध्यायेगा,
मिटेंगी सारी बाधाएं,
ऐसा वर पायेगा,
पायेगा किनारा, बोलो,
जय हो गणपति बप्पा,
लगाए जयकारा बोलो,
जय हो गणपति बप्पा,
गणपति बप्पा मोरिया,
गणपति बप्पा मोरिया,
जिसपे तू कर देता कृपा,
गले से लगाता है,
दूर दुःख सब हो जाता है,
भाग्य बन जाता है,
मिलता सहारा, बोलो,
जय हो गणपति बप्पा,
जय हो गणपति बप्पा,
शुद्ध मन से वंदन तेरा,
यहाँ जो भी करता है,
उसकी बाधा और संकट सब,
पल में तू हरता है,
सही को है तारा, बोलो,
जय हो गणपति बप्पा,
जय हो गणपति बप्पा,
मंगल तू करता, दुखड़े तू हरता,
यहाँ तुझे ध्याए जो,
गणपति बप्पा मोरिया,
मंगल मूर्ति मोरिया,
सिद्ध काज तू ही, उसके है करता,
तुझे मन में बसाए है जो,
लगाए जयकारा, बोलो,
जय हो गणपति बप्पा,
यहाँ तुझे ध्याए जो,
गणपति बप्पा मोरिया,
मंगल मूर्ति मोरिया,
सिद्ध काज तू ही, उसके है करता,
तुझे मन में बसाए है जो,
लगाए जयकारा, बोलो,
जय हो गणपति बप्पा,
मंगल तू करता, दुखड़े तू हरता,
यहाँ तुझे ध्याए जो,
मंगल मूर्ति मोरिया,
सिद्ध काज तू ही, उसके है करता,
तुझे मन में बसाए है जो,
लगाए जयकारा बोलो,
जय हो गणपति बप्पा,
जय हो गणपति बप्पा,
शिव वरदान मिला है ये,
तुझे जो भी ध्यायेगा,
मिटेंगी सारी बाधाएं,
ऐसा वर पायेगा,
पायेगा किनारा, बोलो,
जय हो गणपति बप्पा,
लगाए जयकारा बोलो,
जय हो गणपति बप्पा,
गणपति बप्पा मोरिया,
गणपति बप्पा मोरिया,
जिसपे तू कर देता कृपा,
गले से लगाता है,
दूर दुःख सब हो जाता है,
भाग्य बन जाता है,
मिलता सहारा, बोलो,
जय हो गणपति बप्पा,
जय हो गणपति बप्पा,
शुद्ध मन से वंदन तेरा,
यहाँ जो भी करता है,
उसकी बाधा और संकट सब,
पल में तू हरता है,
सही को है तारा, बोलो,
जय हो गणपति बप्पा,
जय हो गणपति बप्पा,
मंगल तू करता, दुखड़े तू हरता,
यहाँ तुझे ध्याए जो,
गणपति बप्पा मोरिया,
मंगल मूर्ति मोरिया,
सिद्ध काज तू ही, उसके है करता,
तुझे मन में बसाए है जो,
लगाए जयकारा, बोलो,
जय हो गणपति बप्पा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Ganesh Bhajan: Lagaye Jaikara Bappa Ka
Singer: Sanjjio Kohli
Music Director: Sanjjio Kohli
Lyricist: Shardul Rathod
Album: Shree Ganesh Mantra
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैंSinger: Sanjjio Kohli
Music Director: Sanjjio Kohli
Lyricist: Shardul Rathod
Album: Shree Ganesh Mantra
- जय हो गणेश तेरी जय हो Jay Ho Ganesh Teri
- फिर बप्पा आया है Phir Bappa Aaya Hai
- भक्ति से सिर झुका दे मिट जाये विघ्न बाधा Bhakti Se Sir Jhuka De Mit Jaye
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |