राधा बल्लभ की अंखिया जादू कर गई

राधा बल्लभ की अंखिया जादू कर गई भजन

 
राधा बल्लभ की अंखिया जादू कर गई Radha Ballabh Ki Akhiya Jadu Kar Gayi Lyrics

बिसर गई सुध रही ना तन की,
हाय रे मैं तो मर गई, राधा, राधा,
राधा बल्लभ की अँखिया जादू कर गई,
राधा बल्लभ की अखियाँ जादु कर गई,

मोटी मोटी अखियों में झीना झीना कजरा,
मोटी मोटी अँखियों में झीना झीना कजरा,
कजरे की कौर खिसक गई,
राधा बल्लभ की अँखिया जादू कर गई,
बाँके बिहारी की अखियाँ जादु कर गई,

राधा बल्लभ की चितवन निराली,
राधा बल्लभ की चित्तवन निराली,
चितवन निराली हाय, चितवन निराली,
चितवन पे मैं मर गई,
राधा बल्लभ की अँखिया जादू कर गई,
राधा बल्लभ की अखियाँ जादु कर गई,

दर्शन करके मैं भई रे बावरियां,
दर्शन करके मैं भई रे बावरियां,
भई रे बावरियां, मैं भई रे बावरियां,
झाँकी दिल में बस गई,
राधा बल्लभ की अँखिया जादू कर गई,
बाँके की अखियाँ जादु कर गई,

जब से साँवरिया से अखियां लड़ाई,
जब से साँवरिया से अखियां लड़ाई,
अखियाँ लड़ाई हाय अखियां लड़ाई,
अँखिया घायल कर गई,
राधा बल्लभ की अँखिया जादू कर गई,
राधा बल्लभ की अखियाँ जादु कर गई,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
2020 श्री राधा जन्मअष्टमी स्पेशल | राधा बल्लभ की अखियां जादू कर गयी | Radha Astami Special Dj Bhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post