कोई पूछदा मेरा हाल, मैं कहूँ माँ की कृपा, मुझे किया मालामाल, मैं कहूँ माँ की कृपा, कोई पूछदा मेरा हाल, मैं कहूँ माँ की कृपा।।
खुशियों से मेरी झोलियाँ भरी, आशा माँ ने पूरी करी, चरणों में संगतें खड़ी, दर से मिलतीं दाता बड़ी, मुझे चढ़ गया रंग माँ लाल, मैं कहूँ माँ की कृपा, कोई पूछदा मेरा हाल, मैं कहूँ माँ की कृपा।।
जागरण में भेंटें गाऊँ,
हर दम माँ का शुक्र मनाऊँ, ज्योति जगा के ध्यान लगाऊँ, श्रद्धा से दर्शन पाऊँ, माँ ने बख्शे सुर और ताल, मैं कहूँ माँ की कृपा, कोई पूछदा मेरा हाल, मैं कहूँ माँ की कृपा।।
बाहें पकड़ माँ पार लगाई, करके रहमत भाग जगाई, ‘आतिश’ को दरबार बुलाया, गगन माँ ने लाड़ लड़ाया, मेरे हर प्रश्न का हल निकाला, मैं कहूँ माँ की कृपा, कोई पूछदा मेरा हाल, मैं कहूँ माँ की कृपा।।
Durga Mata Bhajan Lyrics Hindi,Rakesh Tiwari Bhajan Lyrics Hindi
कोई पूछदा मेरा हाल, मैं कहूँ माँ की कृपा, मुझे किया मालामाल, मैं कहूँ माँ की कृपा, कोई पूछदा मेरा हाल, मैं कहूँ माँ की कृपा।।