नवरातों में शेरावाली मेरे घर भी आ जाना
(मुखड़ा)
नवरात्रों में शेरावाली,
मेरे घर भी आ जाना,
चरण पखारूँ, आरती उतारूँ,
आकर भोग लगा जाना,
नवरात्रों में शेरावाली,
मेरे घर भी आ जाना।।
(अंतरा)
तेरी ज्योति से, जोतावाली,
चारों तरफ उजियाला है,
मैहर करो माँ, मेहरवाली,
तू ही कश्ती का किनारा है,
माँ-बेटे का रिश्ता जग में,
मैया सबसे पुराना है,
नवरात्रों में शेरावाली,
मेरे घर भी आ जाना।।
लाल-लाल चुनरी, लाल चूड़ा,
तेरे मन को भाए माँ,
रोली, मोली, कुमकुम, मेहंदी,
तुझको खूब लुभाए माँ,
सिंह सवारी करके मैया,
एक बार दर्शन दिखा जाना,
नवरात्रों में शेरावाली,
मेरे घर भी आ जाना।।
नव रूपों का दर्शन करके,
मैंने तुझको पाया है,
चाँद, सितारे, फूल और खुशबू,
तुझमें ब्रह्मांड समाया है,
पुरवा कहे, माँ, जनम-जनम तक,
तेरा दर्शन पाना है,
नवरात्रों में शेरावाली,
मेरे घर भी आ जाना।।
(अंतिम पुनरावृत्ति)
नवरात्रों में शेरावाली,
मेरे घर भी आ जाना,
चरण पखारूँ, आरती उतारूँ,
आकर भोग लगा जाना,
नवरात्रों में शेरावाली,
मेरे घर भी आ जाना।।
नवरात्रों में शेरांवाली NAVRATON ME SHERANWALI || NEW DEVI BHAJAN 2021 II POORVA MISHRA
SONG : नवरात्रों में शेरांवाली NAVRATON ME SHERANWALI
SINGER : POORVA MISHRA ( KOLKATA )
LYRICIST : SURESH DADHICH