(मुखड़ा) हमें अपने गले से लगा लो माँ, अपने चरणों का सेवक, बना लो माँ।।
(अंतरा) तेरे भवन पर जो भी आए, मुँह माँगा वर तुझसे पाए, कब होगा दीदार माँ तेरा, बैठे हैं हम आस लगाए, अपनी गोदी में हमको, बिठा लो माँ, अपने चरणों का सेवक, बना लो माँ।।
तेरे हवाले जीवन नैया, कर दी हमने, सुन लो ये मैया, बीच भँवर में डूब न जाए, पार लगा दो बन के खिवैया, मेरी नैया को तुम ही, संभालो माँ, अपने चरणों का सेवक, बना लो माँ।।
मैं भी आन पड़ा दर तेरे, दूर करो माँ, ग़म के अँधेरे, तू है माँ ममता की मूरत, हम बालक अनजान हैं तेरे, बात 'राणा' की अब तो, ना टालो माँ, अपने चरणों का सेवक, बना लो माँ।।
(अंतिम पुनरावृत्ति) हमें अपने गले से लगा लो माँ, अपने चरणों का सेवक, बना लो माँ।।
Sewak Charno Ka | अपने चरणों का सेवक बना लो माँ | Maiya Rani Bhajan | by Ram Rana ( Full HD Video)
Song: Sewak Charno Ka Singer- Writer : Ram Rana Music: Tarang Nagi - Suraj Singh Video: A.P. Films Blessings: Ustaad Ramesh Kumar Ji Rythm : Amit Bharti, Tinku Ji