यसोदा के भए नन्दलाल-नैनंन कटीले चंचल छबीले
नटखट बड़े गोपालनैनंन कटीले, चंचल छबीले,
नटखट बड़े गोपाल, नटख़ट बड़े गोपाल,
यसोदा के भए नंदलाल,
यसोदा के भए नन्दलाल,
बाजे बधैया, नन्द जी के द्वारे,
छाये बदरवा, रिमझिम फुहारें,
आरती के भी सज रहे थाल,
आरति के भी सज रहे थाल,
यसोदा के भए नंदलाल,
यसोदा के भए नन्दलाल,
भोली सुरतिया मन को लुभाएँ,
माई यसोदा बलिहारी जाएं,
भोली सुरतिया मन को लुभाएँ,
माई यसोदा बलिहारी जाएं,
नन्द गाँव हुआ कुशहाल,
यसोदा के भए नंदलाल,
यसोदा के भए नन्दलाल,
देवी देव सारे दर्शन को आए,
श्रधा सुमन की भेंटे चढ़ाएं,
देवी देव सारे दर्शन को आए,
श्रधा सुमन की भेंटे चढ़ाएं,
यसोदा के भए नंदलाल,
यसोदा के भए नन्दलाल,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कृष्ण भजन | शहनाज़ अख्तर के इस भजन मे डांस करने का मन होगा | मो. 09753716278
Song :- #Yasoda Ke Bhay Nandlaal
Singer :- #Shahnaaz Akhtar
Music & Lyrics :- #Shahnaaz Akhtar
Music Arrangement :- #Prateek Shrivastava
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं