बाबा, ओ बाबा, तेरे सिवा नहीं कोई हमारा, तू ही मेरी मंज़िल, तू ही किनारा, मेरे तन में प्राण, लब पे मुस्कान, तेरी बदौलत बाबा मेरी पहचान, तेरे दम से है गुजारा, बाबा, ओ बाबा,
तुम्हीं से रौशन है, हर नूर में ज्योति, तेरी कृपा से पत्थर बन जाएँ मोती, अग़र तेरी रहमत मुझपर नहीं होती,
दुनीयाँ में मेरी बाबा हस्ती ना होती, तेरी कृपा का ही खेल है सारा, अंधेरों में भी मिल जाएँ, हमको उजारा, मेरे तन में प्राण, लब पे मुस्कान, तेरी बदौलत बाबा मेरी पहचान, तेरे दम से है गुजारा, बाबा, ओ बाबा,
समय की चोटों से, जब भी कोई हारा, तेरी शरण में उसको, मिला है सहारा, नसीबों से मिलता, बाबा तेरा द्वारा, तेरे प्रेमियों का तूने, जीवन सँवारा, बाबा, ओ बाबा, सच्चे हृदय से जिसने पुकारा, संकट से तूने उसको उबारा,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
मेरे तन में प्राण, लब पे मुस्कान, तेरी बदौलत बाबा मेरी पहचान, तेरे दम से है गुजारा, बाबा, ओ बाबा,
ख़ुशी का हर एक पल, तुमसे ही पाया है, बेरंग सी जिंदगी को तूने सजाया है, ज़माने में बाबा, दर दर घुमाया है, तूने दयालु मुझको गले से लगाया है, बाबा, ओ बाबा, "सोनू" कहे कोई तुमसा ना प्यारा, प्रेमियों का प्रेमी तू, यारों का यारा, मेरे तन में प्राण, लब पे मुस्कान, तेरी बदौलत बाबा मेरी पहचान, तेरे दम से है गुजारा,
बाबा, ओ बाबा, तेरे सिवा नहीं कोई हमारा, तू ही मेरी मंज़िल, तू ही किनारा, मेरे तन में प्राण, लब पे मुस्कान, तेरी बदौलत बाबा मेरी पहचान, तेरे दम से है गुजारा, बाबा, ओ बाबा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
New Krishna Bhajan 2014 - Baba O Baba - By Sanjay Mittal "Baba tere siva nahi koi humara... tuhi meri manzil tuhi kinara...mere tan mai pran lab pe muskan teri hi badolat baba meri pehchan tere dum se hai gujara babaaaaaa ooo babaaa"Baba no one is mine only you are my life, smile, identification and everything. In darkness we find our way because you are always with us and every single moment of happiness baba you have found and only because of your blessings we survive in the world.Album Name: Archan
Singer Name: Sanjay Mittal Music: Dipankar Saha Copyright: Saawariya Music & Films