श्याम सलोने हम भक्तों से, करते कितना प्यार, हमें इक बार बता दे, मेरे सरकार बता दे, श्याम सलोने हम भक्तों से, करते कितना प्यार, हमें इक बार बता दे, मेरे सरकार बता दे।
हम ने तो सब कुछ,
अर्पण किया है, चौखट पे तेरी, समपर्ण किया है, श्याम तुम्हें भी हम दीनों की, कितनी है दरकार, हमें इक बार बता दे, मेरे सरकार बता दे।
आंखे बाबा हमारी, दर्शन को तरसे,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
तेरी जुदाई में, ये रह रह के बरसे, श्याम तुम्हें भी रहता होगा, भक्तो का इंतजार, हमें इक बार बता दे, मेरे सरकार बता दे।
हर्ष बना है बाबा, तेरा दीवाना, क्या तू भी चाहे,
कह दे कैसा छिपाना, श्याम कहीं ये हो ना हमारा, इक तरफा ही प्यार, हमें इक बार बता दे, मेरे सरकार बता दे।
श्याम सलोने हम भक्तों से, करते कितना प्यार, हमें इक बार बता दे, मेरे सरकार बता दे, श्याम सलोने हम भक्तों से, करते कितना प्यार, हमें इक बार बता दे, मेरे सरकार बता दे।