श्याम आंचल मेरा छोड़ दो इस घड़ी
श्याम आंचल मेरा छोड़ दो इस घड़ी
श्याम आंचल मेरा छोड़ दो इस घड़ी,
पाँव जमुना में मेरी फिसल जाएगी,
हर घड़ी की तेरी देख छेड़ अच्छी नहीं,
देख लेगा कोई, भेद खुल जाएगा,
श्याम आँचल मेरा, श्याम आँचल मेरा,
सारी सखियों की पायल की झंकार में,
गूँजे उठे ताने मुरली की संसार में,
अब ना मुरली बजाना, मेरे सामने,
मेरा बीमार दिल वो बहल जाएगा,
श्याम आँचल मेरा, श्याम आँचल मेरा,
तूने बंसी बजा कर रिझाया मुझे,
जाल में तूने अपने फँसाया मुझे,
ए कन्हैया सितम अगर कृपा तुम करो,
तेरे चरणों तले दम निकल जाएगा,
श्याम आँचल मेरा, श्याम आँचल मेरा,
मैं हूँ जोगन तेरी तू मेरा प्राण हो,
आ सफ़र में रहूँ मैं तेरी हर घड़ी,
तू मगन होके मुरली में सुर खो के दो,
कुछ तो संसार का दिल बहल जायेगा,
श्याम आँचल मेरा, श्याम आँचल मेरा,
श्याम आंचल मेरा छोड़ दो इस घड़ी,
पाँव जमुना में मेरी फिसल जाएगी,
हर घड़ी की तेरी देख छेड़ अच्छी नहीं,
देख लेगा कोई, भेद खुल जाएगा,
श्याम आँचल मेरा, श्याम आँचल मेरा,
पाँव जमुना में मेरी फिसल जाएगी,
हर घड़ी की तेरी देख छेड़ अच्छी नहीं,
देख लेगा कोई, भेद खुल जाएगा,
श्याम आँचल मेरा, श्याम आँचल मेरा,
सारी सखियों की पायल की झंकार में,
गूँजे उठे ताने मुरली की संसार में,
अब ना मुरली बजाना, मेरे सामने,
मेरा बीमार दिल वो बहल जाएगा,
श्याम आँचल मेरा, श्याम आँचल मेरा,
तूने बंसी बजा कर रिझाया मुझे,
जाल में तूने अपने फँसाया मुझे,
ए कन्हैया सितम अगर कृपा तुम करो,
तेरे चरणों तले दम निकल जाएगा,
श्याम आँचल मेरा, श्याम आँचल मेरा,
मैं हूँ जोगन तेरी तू मेरा प्राण हो,
आ सफ़र में रहूँ मैं तेरी हर घड़ी,
तू मगन होके मुरली में सुर खो के दो,
कुछ तो संसार का दिल बहल जायेगा,
श्याम आँचल मेरा, श्याम आँचल मेरा,
श्याम आंचल मेरा छोड़ दो इस घड़ी,
पाँव जमुना में मेरी फिसल जाएगी,
हर घड़ी की तेरी देख छेड़ अच्छी नहीं,
देख लेगा कोई, भेद खुल जाएगा,
श्याम आँचल मेरा, श्याम आँचल मेरा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
दिल को भी दीवाना कर देगा इतना मधुर श्याम भजन। आँचल मेरा छोड़ दो श्याम। #SUPERHIT_HINDI_SHYAM_BHAJAN Bhajan - Anchal Maira Chaur Do Shyam
Singer - Akhilesh Raj
Singer - Akhilesh Raj
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
