सुनो शिर्डी के महाराज बचाना साईं
सुनो शिर्डी के महाराज बचाना साईं सब की लाज
सुनो शिर्डी के महाराज,
बचाना साईं सब की लाज,
के हम हैं भक्त तेरे।।
हम दुनिया के ठुकराए हैं,
हम तेरी शरण में आए हैं,
साईं, हम पे थोड़ी मेहर करो,
बाबा, करम की हम पे नज़र करो।
दिल रो-रो करे पुकार,
करो हम दुखियों का उद्धार,
के हम हैं भक्त तेरे।।
दिल में हमने है ठान लिया,
तुम्हें अपना साईं मान लिया,
तेरे दर के अलावा, ऐ साईं,
हमें और कहीं अब जाना नहीं।
दिल रो-रो करे पुकार,
करो हम दुखियों का उद्धार,
के हम हैं भक्त तेरे।।
मझधार में नाव है जीवन की,
साईं, है ये संकट की घड़ी,
अब आके तुम्हीं उद्धार करो,
बाबा, भव से बेड़ा पार करो।
साईं, तेरी बड़ी है बात,
के बढ़ के थाम लो मेरा हाथ,
के हम हैं भक्त तेरे।।
ओ शिर्डी वाले साईं जी,
करे हाथ जोड़ हम सब विनती,
हमें बाबा मत ठुकरा देना,
दुख दूर सभी के भगा देना।
हम दुखी, तुम दुख भंजन,
हमें अब दे दो अपनी शरण,
के हम हैं भक्त तेरे।।
बचाना साईं सब की लाज,
के हम हैं भक्त तेरे।।
हम दुनिया के ठुकराए हैं,
हम तेरी शरण में आए हैं,
साईं, हम पे थोड़ी मेहर करो,
बाबा, करम की हम पे नज़र करो।
दिल रो-रो करे पुकार,
करो हम दुखियों का उद्धार,
के हम हैं भक्त तेरे।।
दिल में हमने है ठान लिया,
तुम्हें अपना साईं मान लिया,
तेरे दर के अलावा, ऐ साईं,
हमें और कहीं अब जाना नहीं।
दिल रो-रो करे पुकार,
करो हम दुखियों का उद्धार,
के हम हैं भक्त तेरे।।
मझधार में नाव है जीवन की,
साईं, है ये संकट की घड़ी,
अब आके तुम्हीं उद्धार करो,
बाबा, भव से बेड़ा पार करो।
साईं, तेरी बड़ी है बात,
के बढ़ के थाम लो मेरा हाथ,
के हम हैं भक्त तेरे।।
ओ शिर्डी वाले साईं जी,
करे हाथ जोड़ हम सब विनती,
हमें बाबा मत ठुकरा देना,
दुख दूर सभी के भगा देना।
हम दुखी, तुम दुख भंजन,
हमें अब दे दो अपनी शरण,
के हम हैं भक्त तेरे।।
सुनो शिरडी के महाराज | Suno Shirdi Ke Maharaj | 2023 new bhajan | Sai Baba Songs #Bhajan : SONU DASS