तेरी मरजी का मैं हूँ ग़ुलाम खाटू वाले श्याम लिरिक्स Teri Maraji Ka Main Hu Gulam Lyrics
तेरी मरजी का मैं हूँ ग़ुलाम,
श्याम मेरे श्याम,
तेरी मरजी का मैं हूँ ग़ुलाम,
खाटू वाले श्याम, लीले वाले श्याम,
लीले पे असवार हो आते,
अपने भक्तों की बिगड़ी बनाते,
बड़ा पावन है प्रभु तेरो नाम,
श्याम मेरे श्याम,
बड़ा पावन है प्रभु तेरो नाम,
खाटू वाले श्याम, लीले वाले श्याम,
शीश के दानी तुम वरदानी,
तुमरी महिमा जग ने है जानी,
बड़ा पावन है खाटू का धाम,
श्याम मेरे श्याम,
बड़ा पावन है खाटू का धाम,
खाटू वाले श्याम, लीले वाले श्याम,
श्याम तू हारे का सहारा,
तेरे बिन कोई ना हमारा,
सबके बिगड़े बनाता है काम,
श्याम मेरे श्याम,
सबके बिगड़े बनाता है काम,
खाटू वाले श्याम, लीले वाले श्याम,
तेरी मरजी का मैं हूँ ग़ुलाम खाटू वाले श्याम
तेरी मरजी का मैं हूँ ग़ुलाम,
श्याम मेरे श्याम,
तेरी मरजी का मैं हूँ ग़ुलाम,
खाटू वाले श्याम, लीले वाले श्याम,
श्याम मेरे श्याम,
तेरी मरजी का मैं हूँ ग़ुलाम,
खाटू वाले श्याम, लीले वाले श्याम,
लीले पे असवार हो आते,
अपने भक्तों की बिगड़ी बनाते,
बड़ा पावन है प्रभु तेरो नाम,
श्याम मेरे श्याम,
बड़ा पावन है प्रभु तेरो नाम,
खाटू वाले श्याम, लीले वाले श्याम,
शीश के दानी तुम वरदानी,
तुमरी महिमा जग ने है जानी,
बड़ा पावन है खाटू का धाम,
श्याम मेरे श्याम,
बड़ा पावन है खाटू का धाम,
खाटू वाले श्याम, लीले वाले श्याम,
श्याम तू हारे का सहारा,
तेरे बिन कोई ना हमारा,
सबके बिगड़े बनाता है काम,
श्याम मेरे श्याम,
सबके बिगड़े बनाता है काम,
खाटू वाले श्याम, लीले वाले श्याम,
तेरी मरजी का मैं हूँ ग़ुलाम खाटू वाले श्याम
तेरी मरजी का मैं हूँ ग़ुलाम,
श्याम मेरे श्याम,
तेरी मरजी का मैं हूँ ग़ुलाम,
खाटू वाले श्याम, लीले वाले श्याम,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
दिल को भी गुलाम बना देगा ये खाटू श्याम भजन। तेरी मर्जी का मैं हूँ गुलाम। #HIT_HINDI_SHYAM_BHAJAN Bhajan - Teri Merji Ka Mai Hu Gulam
Singer - Rakesh Kala
Music - Diginor Studio (Arun Mishra , Rajesh)
Singer - Rakesh Kala
Music - Diginor Studio (Arun Mishra , Rajesh)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मेरे साँवरे सलौने का कोई जवाब नहीं लिरिक्स Mere Sanvare Salone Ka Koi Jawab Nahi Lyrics
- सांवरे से मिलने का सत्संग ही बहाना लिरिक्स Sanvare Se Milane Ka Satsang Hi Bahana Lyrics
- आज बुधवार है गणपति जी का वार है लिरिक्स Aaj Budhwar Hai Ganpati Ji Ka Vaar Hai Lyrics-Rakesh Kala
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |