मुझे दर्शन देवो माँ तेरे दरबार आया हूँ भजन
मुझे दर्शन देवो माँ तेरे दरबार आया हूँ,
जय माता दी, सारे बोलो,
जय माता दी, मिलके बोलो,
जय माता दी,
मुझे दर्शन देवो माँ,ओ माँ,
मुझे दर्शन देवो माँ तेरे दरबार आया हूँ,
तेरे दरबार दरबार आया हूँ,
मैं पहली बार आया हूँ,
चुनर गोटेदार लाया हूँ,
मुझे दर्शन देवो माँ तेरे दरबार आया हूँ,
मुझे दर्शन देवो माँ तेरे दरबार आया हूँ,
बड़ा प्यारा तेरा दरबार लगदा,
दीद मेन्नु तेरा ही दीदार मंगदा,
पूजा करने को मैं फूलों का,
पूजा करने को मैं फूलों का हार लाया हूँ,
मुझे दर्शन देवो माँ,ओ माँ,
मुझे दर्शन देवो माँ तेरे दरबार आया हूँ,
तेरे दरबार दरबार आया हूँ,
वैष्णो देवी माँ तेरा नाम है बड़ा,
देखो तेरा बेटा तेरे पास है खड़ा,
तेरे दर्शन को पूरा मैया,
तेरे दर्शन को पूरा मैया,
पूरा परिवार आया हूँ,
मुझे दर्शन देवो माँ,ओ माँ,
मुझे दर्शन देवो माँ तेरे दरबार आया हूँ,
तेरे दरबार दरबार आया हूँ,
मेरे इन होठों पे तेरा नाम रहता,
तेरे चरणों में रहने को दिल करता,
कृपा मुझपे करो माँ,
कृपा मुझपे करो माँ, तेरे दरबार आया हूँ,
मुझे दर्शन देवो माँ,ओ माँ,
मुझे दर्शन देवो माँ तेरे दरबार आया हूँ,
तेरे दरबार दरबार आया हूँ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जगराता 4.0 - Chhappan Indori - दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूॅं Ft. Akash Goyalरूतबा,
रूतबा ये तेरे दर को मेरे सर से मिला है
हालाॅंकी मेरा सर भी तेरे दर से मिला है
औरों को जो मिला है माॅं
वो मुकद्दर से मिला है
पर मुझे तो मेरा मुकद्दर भी तेरे दर से मिला है
दर दर भटकता फिरा, ठोकर बड़ी खाया हूं
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं
Chorus
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं
जग ने सताया जहां ने रुलाया
तुम मेरा संकट हरो ×2
दर से सवाली न जायेगा खाली
तुम मेरी झोली भरो ×2
है नही कोई जग में हमारा तुम्हारे सिवा
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं
Chorus
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं
जब जब पुकारा दे दिया सहारा
फरियाद मेरी पढी ×2
चली आओ मैय्या भवर देख कर के
मेरी नाव तूफां फसी ×2
लगन मेरी तुमसे लगी है ये मैय्या सुनो
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं
Chorus
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं
तेरे चरण में रहूँगा हमेशा सुनलो ये अर्जी मेरी
सुन लो ये अर्जी मेरी ×2
दर का भिखारी रखो या उठा दो
आगे है मर्जी तेरी ×2
नही तो आज चौखट पे तेरी मैं मर जाऊंगा
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं
Chorus
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं
तुम ना करोगी तो करम कौन करेगा
दमन है मेरा खाली इसे कौन भरेगा
ठुकरा दिया है जग ने मुझे तेरा सहारा
आजाओ मेरी मैय्या मैने तुमको पुकारा
मैंने तुमको पुकारा
पूजा न जानु सेवा न जानु
कैसे मनाऊं तुम्हे ×2
प्रेमी दीवाना हुआ आज पागल
कैसे बताऊं तुम्हे × 2
विजय आज करना यही है मेरी आरज़ू
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं
Chorus
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं
दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूं
Song - Dar Dar Bhatakta Fira Thokar Badi Khaya Hu Darshan Ke Liye Maiyya Mai Tere Dware Aaya Hun
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|