रट ले हरि का नाम रे प्राणी रट ले हरि

रट ले हरि का नाम रे प्राणी रट ले हरि का नाम

रट ले हरि का नाम रे प्राणी रट ले हरि का नाम Rat Le Hari Ka Naam Re Prani Rat Le Hari Ka Naam Lyrics

रट ले हरि का नाम रे,
प्राणी रट ले हरि का नाम
सब छोड़ दे उल्टे काम रे,
बैरी छोड़ दे उल्टे काम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम रे,
प्राणी रट ले हरि का नाम,

जिस दौलत पर तुझे है भरोसा,
जाने कब तुझे दे जाये धोखा,
ये लुट जाये सरेआम रे,
प्राणी लुट जाये सरेआम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम रे,
प्राणी रट ले हरि का नाम,

देख क्यों हँसता सुंदर काया,
चिता बीच जब जाए जलाया,
तेरा माँस रहेगा ना चाम रे,
प्राणी माँस रहेगा ना चाम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम रे,
प्राणी रट ले हरि का नाम,

पाप करे और गँगा नहाए,
किससे तू अपने पाप छिपाए,
तेरा होगा बुरा अंजाम रे,
प्राणी होगा बुरा अंजाम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम रे,
प्राणी रट ले हरि का नाम,

मथुरा और काशी जाने से,
भजन कीर्तन करवाने से,
तुझे नहीं मिलेगा आराम रे,
प्राणी नहीं मिलेगा आराम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम रे,
प्राणी रट ले हरि का नाम,

राम नाम से तू निकला है बच कर,
मोह माया के जाल में फंसकर,
तू हो गया आज गुलाम रे,
प्राणी हो गया आज गुलाम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम रे,
प्राणी रट ले हरि का नाम,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
रविवार स्पेशल भक्ति सांग - Rat le Hari ka Naam (रट ले हरि का नाम) - Superhit Bhajan 2020

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post