Shyam Sahara Janamo Ka Sath Hamara
तू है मेरा श्याम साँवरा, सांवरा श्याम तू मेरा,
तू है मेरा श्याम साँवरा, सांवरा श्याम तू मेरा,
तू है मेरा श्याम साँवरा, तुझसे प्यारा क्या होगा,
मेरे दिल में बस इक तू है, तू है बस मेरे दिल में,
मेरे दिल में प्यार सांवरे, तुझ से ज्यादा क्या होगा,
श्याम सहारा, जन्मों का साथ हमारा,
आँखों में आँसू भर भर कर, चाहत के दीप जलाएं हैं,
हाथों में लेके निशाँन प्रभु, तुम्हें दिल से मनाने आये हैं,
साँसों के मोती चुन चुन कर, तेरे गले का हार बनाया है,
दुनियाँ भूली और सिर्फ तुझे, तुझे ही मीत बनाया है,
राजा तुम दिल के हमारे, हारे के श्याम सहारे,
राजा तुम दिल के हमारे, तुमसा दानी क्या होगा,
श्याम सहारा, जनमों का साथ हमारा,
श्याम सहारा, जन्मों का साथ हमारा,
तुमसे मिलने की चाहत में, दिल पागल पागल कर बैठे,
तपती सी धुप में श्याम प्रभु, तेरे दर्शन करने आ बैठे,
तेरे नाम में ऐसे मस्त हुए, जीने की चाहत भूल गए,
तन मन सब आपको अर्पण है,
तेरे रस्ते पे ही चलते गए,
दिल में तुम बस गए प्यारे,
बस गए तुम दिल में हमारे,
बस गए तुम दिल में हमारे, तुमसे बढ़कर क्या होगा,
श्याम सहारा, जनमों का साथ हमारा,
श्याम सहारा, जन्मों का साथ हमारा,
तू है मेरा श्याम साँवरा, सांवरा श्याम तू मेरा,
तू है मेरा श्याम साँवरा, सांवरा श्याम तू मेरा,
तू है मेरा श्याम साँवरा, तुझसे प्यारा क्या होगा,
मेरे दिल में बस इक तू है, तू है बस मेरे दिल में,
मेरे दिल में प्यार सांवरे, तुझ से ज्यादा क्या होगा,
श्याम सहारा, जन्मों का साथ हमारा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Shyam Sahara | श्याम दीवाने जरूर सुने ये भजन | Khatu Shyam Song | Sanjay Gulati | Saawariya Album - SHYAM SAHARA
Song – Shyam Sahara
Singer - Sanjay Gulati
Music – Baljeet Chahal
Lyrics - Buta Chahal
Label - Saawariya
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं