मेरे सर पर रख दो गुरवर ये अपने दोनों हाथ Mere Sar Par Rakh Do Guruvar
देना हो तो दीजिये, जनम जनम का साथ,
मेरे सर पर रख दो गुरवर, ये अपने दोनों हाथ,
मेरे सर पर रख दो गुर वर, ये अपने दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिये, जनम जनम का साथ,
गुरु तेरे चरणों की धूलि,
धन दौलत से धन दौलत से महँगी है,
एक नजर कृपा की गुरूवर,
नाम इज्जत से महँगी है,
मेरे दिल की यही तमन्ना,
करूँ सेवा दिन और रात,
देना हो तो दीजिये, जनम जनम का साथ,
मेरे सर पर रख दो गुरवर, ये अपने दोनों हाथ,
झुलस रहे हैं गम की धुप में,
प्यार की छइयां कर दे तू,
बिन पानी के नाँव चले ना,
अब पतवार पकड़ ले तू,
मेरा रस्ता रौशन कर दे,
छाई अंधियारी रात,
देना हो तो दीजिये, जनम जनम का साथ,
मेरे सर पर रख दो गुरवर, ये अपने दोनों हाथ,
इस जनम में सेवा देकर,
बहुत बड़ा एहसान किया,
तू ही हमारा रखवाला है,
हमने ये पहचान लिया,
जनम जनम तक साथ रहोगे,
रख लो मेरी बात,
देना हो तो दीजिये, जनम जनम का साथ,
मेरे सर पर रख दो गुरवर, ये अपने दोनों हाथ,
सुना है हमने शरणागत को,
अपने गले लगाते हो,
ऐसा हमने क्या माँगा जो,
देने से हिचकाते हो,
चाहे जैसे रख "बनवारी",
बस होती रहे मुलाक़ात,
देना हो तो दीजिये, जनम जनम का साथ,
मेरे सर पर रख दो गुरवर, ये अपने दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिये, जनम जनम का साथ,
मेरे सर पर रख दो गुरवर, ये अपने दोनों हाथ,
मेरे सर पर रख दो गुर वर, ये अपने दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिये, जनम जनम का साथ,
मेरे सर पर रख दो गुरवर, ये अपने दोनों हाथ,
मेरे सर पर रख दो गुर वर, ये अपने दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिये, जनम जनम का साथ,
गुरु तेरे चरणों की धूलि,
धन दौलत से धन दौलत से महँगी है,
एक नजर कृपा की गुरूवर,
नाम इज्जत से महँगी है,
मेरे दिल की यही तमन्ना,
करूँ सेवा दिन और रात,
देना हो तो दीजिये, जनम जनम का साथ,
मेरे सर पर रख दो गुरवर, ये अपने दोनों हाथ,
झुलस रहे हैं गम की धुप में,
प्यार की छइयां कर दे तू,
बिन पानी के नाँव चले ना,
अब पतवार पकड़ ले तू,
मेरा रस्ता रौशन कर दे,
छाई अंधियारी रात,
देना हो तो दीजिये, जनम जनम का साथ,
मेरे सर पर रख दो गुरवर, ये अपने दोनों हाथ,
इस जनम में सेवा देकर,
बहुत बड़ा एहसान किया,
तू ही हमारा रखवाला है,
हमने ये पहचान लिया,
जनम जनम तक साथ रहोगे,
रख लो मेरी बात,
देना हो तो दीजिये, जनम जनम का साथ,
मेरे सर पर रख दो गुरवर, ये अपने दोनों हाथ,
सुना है हमने शरणागत को,
अपने गले लगाते हो,
ऐसा हमने क्या माँगा जो,
देने से हिचकाते हो,
चाहे जैसे रख "बनवारी",
बस होती रहे मुलाक़ात,
देना हो तो दीजिये, जनम जनम का साथ,
मेरे सर पर रख दो गुरवर, ये अपने दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिये, जनम जनम का साथ,
मेरे सर पर रख दो गुरवर, ये अपने दोनों हाथ,
मेरे सर पर रख दो गुर वर, ये अपने दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिये, जनम जनम का साथ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Teacher's Day Song | Mere Sir Par Rakhdo Guruvar Apne Dono Hath | देना हो तो दीजिये जन्म जन्म का साथ Song: Dena Ho To Deejiye
Singer: Ramesh Chaudhary
Video: Shruti Khaitan
Category: Nirguni Bhajan
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Singer: Ramesh Chaudhary
Video: Shruti Khaitan
Category: Nirguni Bhajan
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं