तेरे पास कैसे आऊँ कुछ तो बता दो बाबा

तेरे पास कैसे आऊँ कुछ तो बता दो बाबा भजन

 
तेरे पास कैसे आऊँ कुछ तो बता दो बाबा भजन लिरिक्स Tere Paas Kaise Aau Kuch To Bata Lyrics

तेरे पास कैसे आऊँ, कुछ तो बता दो बाबा,
दीदार हो तुम्हारा, रस्ता दिखा दो बाबा,
तेरे पास कैसे आऊँ, कुछ तो बता दो बाबा,
दीदार हो तुम्हारा, रस्ता दिखा दो बाबा,
तेरे पास कैसे आऊँ, कुछ तो बता दो बाबा,

रिश्ते दिलों के हो तो मिलना बड़ा ज़रूरी,
कहीं जान ही ना ले ले तुमसे हुई जो दूरी,
दिल की तड़प को समझो दूरी मिटा दो बाबा,
तेरे पास कैसे आऊँ, कुछ तो बता दो बाबा,
दीदार हो तुम्हारा, रस्ता दिखा दो बाबा,
तेरे पास कैसे आऊँ, कुछ तो बता दो बाबा,

आंखों में आंसूओं का सैलाब आ गया है,
चारों तरफ़ दुखों का कोहरा सा छा गया है,
घिरते हुए ग़मों के बादल हटा दो बाबा,
तेरे पास कैसे आऊँ, कुछ तो बता दो बाबा,
दीदार हो तुम्हारा, रस्ता दिखा दो बाबा,
तेरे पास कैसे आऊँ, कुछ तो बता दो बाबा,

तनहा बताओ कैसे तुम भी रहोगे घर में,
दिल में जो बात होगी किससे कहोगे घर में,
"चोखानी: (लेखक -प्रमोद जी) चाहता है,
"टोनी" (गायक सुखजीत सिंह टोनी )भी चाहता है अब तो बुला लो बाबा,
तेरे पास कैसे आऊँ, कुछ तो बता दो बाबा,
दीदार हो तुम्हारा, रस्ता दिखा दो बाबा,
तेरे पास कैसे आऊँ, कुछ तो बता दो बाबा,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Tere Paas Kaise Aau Kuch To Batado Baba | तेरे पास कैसे आऊं कुछ तो बता दो बाबा | Sukhjeet Singh Toni
Title  Tere Paas Kaise Aau
Singer : Sukhjeet Singh Toni
Lyricist  Pramod Chokhani JI  
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post