यसोदा मैया तेरा लल्ला बड़ा प्यारा है

यसोदा मैया तेरा लल्ला बड़ा प्यारा है

 
यसोदा मैया तेरा लल्ला बड़ा प्यारा है Yasoda Maiya Tera Lalla Bada Pyara Hai Lyrics

यसोदा मैया तेरा लल्ला बड़ा प्यारा है,
लागे बड़ा प्यारा है, लागे बड़ा प्यारा है,
यसोदा मैया तेरा लल्ला बड़ा प्यारा है,

रूप है घना निराला, लगे ये भोला भाला,
हमारे मन को मोहता, तेरा साँवरिया काला,
देख के मोहित हुआ ये जग सारा है,
लल्ला बड़ा प्यारा है, लल्ला बड़ा प्यारा है,
लाल बड़ा प्यारा है, लाल बड़ा प्यारा है,

आँख है घनी कटीली, झील की तरह नीली,
देख चंदा शर्माए, अदा इतनी नखरीली,
निग़ाहें हटती नहीं, आँख का ये तारा है,
लागे पड़ा प्यारा है, लल्ला बड़ा प्यारा है,
लागे पड़ा प्यारा है, लल्ला बड़ा प्यारा है,

दरश लल्ला के पाएँ, हमारे मन को भाएँ,
अरी तू बाती कर ले, नज़रिया ना लग जाएं,
सही में कहती हूँ अपना दिल भी हारा है,
लल्ला बड़ा प्यारा है, लल्ला बड़ा प्यारा है,
लल्ला बड़ा प्यारा है, लल्ला बड़ा प्यारा है,

यसोदा धन्य तू माता, लगे ये जग का दाता,
सदा "हरेराम बैंसला" (लेखक ) शीश चरणों में झुकाता,
सदा "हरेराम बैंसला" शीश चरणों में झुकाता,
बड़ौली बैंसलात में तेरा गुरुद्वारा है,
लागे पड़ा प्यारा है, लल्ला बड़ा प्यारा है,
लागे पड़ा प्यारा है, लल्ला बड़ा प्यारा है,
यसोदा मैया तेरा लल्ला बड़ा प्यारा है,
लागे बड़ा प्यारा है, लागे बड़ा प्यारा है,
यसोदा मैया तेरा लल्ला बड़ा प्यारा है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
बहुत ही सूंदर श्याम भजन || गीता त्यागी || यशोदा मैया तेरा लल्ला बड़ा प्यारा है || हरेराम बैसला Super Hit Romantic Bhajan
Shishodia Cassettes Presents
Song Name = यशोदा मैया तेरा लल्ला बड़ा प्यारा है
Singer = गीता त्यागी

Writer = हरेराम बैसल
Music = Gopal And Party
Artist = गीता त्यागी, Vikash Rajput And Party 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post