मन भजन कर, हरि नाम का, हरि नाम बिन, प्रभु नाम बिन, जीवन नहीं किसी काम का।। (1)
यह नाम ही सुखसार है, यह नाम ही धार है, यह नाम ही आधार है, यह नाम रसधार है। इस नाम के ही भजन से, होनी नैया पार है।। मन भजन कर, हरि नाम का।। (2)
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
यह नाम ही सच्चाई है, यह नाम ही सुखदायी है, इस नाम से तू प्यार कर, इस नाम का ही विचार कर। इस नाम के ही जप से, होना बेड़ा पार है।। मन भजन कर, हरि नाम का।।
(3)
इस नाम का तू श्रवण कर, इस नाम में ही रमण कर, इस नाम रस का पान कर, इस नाम का ही गान कर। इस नाम के ही मनन से, होना तेरा उद्धार है।। मन भजन कर, हरि नाम का।।
सुपरहिट हरि भगवान भजन 2018 #Man Bhajan Kar Hari Ram Ka #Devotional #Rajrani #Jmd Music & Films