राम कहानी सुनो श्री राम कहानी लिरिक्स Ram Kahani Suno Shri Raam Kahani Drusha Bhargave
राम कहानी सुनो श्री राम कहानी,
राम कहानी सुनो हे राम कहानी,
कहत सुनत आवै अखियों में पानी,
राम कहानी सुनो श्री राम कहानी,
राम कहानी सुनो हे राम कहानी,
श्री राम जय राम, जय जय राम,
श्री राम जय राम, जय जय राम,
दसरथ के राज दुलारे,
कौशल्या के आँख के तारें,
वे सूर्यवंस के सूरज, वे रघुवर के उजियारे,
राजीव नयन बौले,
राजीव नयन बोले मधुभरी वाणी,
राम कहानी सुनो श्री राम कहानी,
श्री राम जय राम, जय जय राम,
श्री राम जय राम, जय जय राम,
शिव धनुष भंग प्रभु करके, ले आये सीता वर के,
घर त्याग भये वनवासी, पितु की आज्ञा सिर धर के,
लखन ले सिया सँग,
लख़न ले सिया संग, छोड़ी राजधानी,
राम कहानी सुनो श्री राम कहानी,
श्री राम जय राम, जय जय राम,
श्री राम जय राम, जय जय राम,
खल भेष भिक्षु का कर के,
भिक्षा का आग्रह कर के,
उस जनक सुता सीता को,
छल बल से ले गया हर के,
बड़ा दुख पावै,
बड़ा दुख पावे, राजा राम जी की रानी,
राम कहानी सुनो श्री राम कहानी,
श्री राम जय राम, जय जय राम,
श्री राम जय राम, जय जय राम,
श्री राम ने मोहे पठायो,
मैं राम दूत बन आयो,
सीता माँ की सेवा में
रघुवर का संदेसा लायो,
और संग लायो प्रभु मुद्रिका निशानी,
राम कहानी सुनो श्री राम कहानी,
श्री राम जय राम, जय जय राम,
श्री राम जय राम, जय जय राम,
राम कहानी सुनो हे राम कहानी,
कहत सुनत आवै अखियों में पानी,
राम कहानी सुनो श्री राम कहानी,
राम कहानी सुनो हे राम कहानी,
श्री राम जय राम, जय जय राम,
श्री राम जय राम, जय जय राम,
दसरथ के राज दुलारे,
कौशल्या के आँख के तारें,
वे सूर्यवंस के सूरज, वे रघुवर के उजियारे,
राजीव नयन बौले,
राजीव नयन बोले मधुभरी वाणी,
राम कहानी सुनो श्री राम कहानी,
श्री राम जय राम, जय जय राम,
श्री राम जय राम, जय जय राम,
शिव धनुष भंग प्रभु करके, ले आये सीता वर के,
घर त्याग भये वनवासी, पितु की आज्ञा सिर धर के,
लखन ले सिया सँग,
लख़न ले सिया संग, छोड़ी राजधानी,
राम कहानी सुनो श्री राम कहानी,
श्री राम जय राम, जय जय राम,
श्री राम जय राम, जय जय राम,
खल भेष भिक्षु का कर के,
भिक्षा का आग्रह कर के,
उस जनक सुता सीता को,
छल बल से ले गया हर के,
बड़ा दुख पावै,
बड़ा दुख पावे, राजा राम जी की रानी,
राम कहानी सुनो श्री राम कहानी,
श्री राम जय राम, जय जय राम,
श्री राम जय राम, जय जय राम,
श्री राम ने मोहे पठायो,
मैं राम दूत बन आयो,
सीता माँ की सेवा में
रघुवर का संदेसा लायो,
और संग लायो प्रभु मुद्रिका निशानी,
राम कहानी सुनो श्री राम कहानी,
श्री राम जय राम, जय जय राम,
श्री राम जय राम, जय जय राम,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ram bhajan ram kahani //dr usha bhargave//devotinal song2016 umaseries bhakti bhajan
album name ban ke joganiya kanha ki
singer drusha bhargave
music mukund sharma
lyrics treditional
album name ban ke joganiya kanha ki
singer drusha bhargave
music mukund sharma
lyrics treditional
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं