हमको भी बुला लेना तू खाटू में इस बार भजन
ओ श्याम मेरे खाटू वाले, तू कलयुग का अवतार,
हमको भी बुला लेना तू खाटू में इस बार।
साँवरिया मेरा तेरे प्यार बिन कोई नहीं है सहारा है,
तू ही तू है जीवन में कोई दिखता नहीं हमारा है,
एक इच्छा पूरी करदे मेरी ओ अलबेली सरकार,
हमको भी बुला लेना तू खाटू में इस बार।
जीवन सारा व्यर्थ है मेरा श्याम तेरी सेवा के बिन,
तेरे नाम की माला प्रभु जी जपता हूँ में रात दिन,
कृपा दया की करदे मुझपे ओ मेरे पालनहार,
हमको भी बुला लेना तू खाटू में इस बार।
रींगस से खाटू जी तक मैं पैदल चल कर आऊँगा,
कीर्तन में मेरी लगे हाजरी तेरे भजन सुनाऊँगा,
मोर छड़ी लहरा दे सिर पे करदे बेड़ा पार,
हमको भी बुला लेना तू खाटू में इस बार।
दीन साँवरा सेवक तेरा तेरे ही गुण गाता हैं,
रहे किरपा बस तेरी मुझपे भजन दिनेश बनाता हैं,
नख़रों अपना छोड़ साँवरे अब कैसी टकरार,
हमको भी बुला लेना तू खाटू में इस बार,
ओ श्याम मेरे खाटू वाले, तू कलयुग का अवतार,
हमको भी बुला लेना तू खाटू में इस बार।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
O Shyaam Mere Khaatu Wale, Tu Kalayug Ka Avataar,
Humko Bhi Bula Lena Tu Khaatu Mein Is Baar.
दिल में बस जायेगा ए खाटू श्याम जी का भजन | हमको भी बुला लेना खाटू में इस बार | Khatu Shyam Bhajan Bhajan - Humko Ko Bhi Bula Laina Khatu Me Is Baar
Singer - Veer Sanwra
Writer - Dinesh Kumar
Company / Label :- Prabhu Kripa
Related Post