डूबी हुई कश्ती का किनारा है साँवरा भजन

डूबी हुई कश्ती का किनारा है साँवरा भजन

 
डूबी हुई कश्ती का किनारा है साँवरा भजन लिरिक्स Dubi Huyi Kasti Ka Kinaara Hai Saanwara Bhajan Lyrics

दुनियाँ में हारों का तो सहारा है साँवरा,
डूबी हुई कश्ती का किनारा है साँवरा,
डूबी हुई कश्ती का किनारा है साँवरा,

दिल से जो इसका नाम लेकर याद करता है,
दिल से जो इसका नाम लेकर याद करता है,
मेरे श्याम के चरणों में जो फ़रियाद करता है,
भक्तों के प्रेम में सदा हारा है साँवरा,
डूबी हुई कश्ती का किनारा है साँवरा,
डूबी हुई कस्ती का किनारा है सांवरा।

 पत्थर भी श्याम दर कोहिनूर बनते हैं,
उनको फ़िक्र नहीं ये जिनके साथ चलते हैं,
दीनों का प्रेमी सबका सहारा है साँवरा,
डूबी हुई कश्ती का किनारा है साँवरा,
डूबी हुई कस्ती का किनारा है सांवरा।

भक्तों की बिगड़ी बात बनाता है मेरा श्याम,
अपने गले से सबको लगाता है मेरा श्याम,
दिल का सकूँ सन्नी का प्यारा है साँवरा,
डूबी हुई कश्ती का किनारा है साँवरा,
डूबी हुई कस्ती का किनारा है सांवरा।
दुनियाँ में हारों का तो सहारा है साँवरा,
डूबी हुई कश्ती का किनारा है साँवरा,
डूबी हुई कश्ती का किनारा है साँवरा,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Duniya Mein Haaron Ka To Sahaara Hai Saanwara,
Doobi Hui Kashti Ka Kinaara Hai Saanwara,
Doobi Hui Kashti Ka Kinaara Hai Saanwara.

सबका सहारा श्याम ~ श्याम जगत का बेहद प्यारा भजन ~ Sunny Dhawan ~ Saawariya ► Album - Sabka Sahara Shyam
Song - Sabka Sahara Shyam
Singer - Sunny Dhawan
Music - Raju Chauhan
Lyrics - Kumar
Label - Vianet Media
Related PostRelated Post
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post