जय हो बजरंग बली भजन
वीर बलि हनुमान
ये हैं राम भक्त हनुमान
सारे जग में फैली शान
सारे भक्त करें गुणगान
थारी जय हो।
थी जय हो पवन सुत बजरंगी हनुमान
बालाजी तेरी जय हो पवन सुत माँ अंजना के लाल
मेहंदीपुर के बालाजी का सारे जग में नाम जी
भूत प्रेत है दूर भगावे आवे सबके काम जी
सांचो है धाम थारो थारो ही म्हणे है सहरो
बालाजी म्हाने थारो,
वीर बलि हनुमान
ये हैं राम भक्त हनुमान
सारे जग में फैली शान
सारे भक्त करें गुणगान
थारी जय हो।
सालासर के बालाजी का बड़ा ही प्यारा धाम जी
कलयुग में भक्तां के मुख पे थारो ही तो नाम जी
जग पूजे थाने सारो बिगड़ा सब काज थे संवारो
भक्तां ने पार उतारो
वीर बलि हनुमान
ये हैं राम भक्त हनुमान
सारे जग में फैली शान
सारे भक्त करें गुणगान
थारी जय हो।
लंबोरिया बालाजी सारे डिवॉन के संग पूजा रहे,
कहे रवि हर फरियादी की सारी आशा पूरा रहे,
जो भी था गुण गावे जीवन में सारा सुख पावे,
वो हर दम मौज उड़ावे,
वीर बलि हनुमान,
ये हैं राम भक्त हनुमान,
सारे जग में फैली शान,
सारे भक्त करें गुणगान,
थारी जय हो।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Veer Bali Hanuman
Ye Hain Ram Bhakt Hanuman
Saare Jag Mein Phaili Shaan
Saare Bhakt Karen Gungaan
Thaari Jai Ho.
Jai Ho Bajrang Bali | Latest Balaji Bhajan |जय हो बजरंग बली | by Raj Guru | (Lyrical Full HD ) Song: Jai Ho Bajrang Bali
Singer: Raj Guru
Music: Shan-Sanjib
Lyricist: RAvindera Kejriwal "Ravi"
Video: S&V Creations (8582969768)
Category: Hindi Devotioanl (Balaji Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Related Post