कृपा का रखना सर पे मेरे हाथ सांवरे भजन
कृपा का रखना सर पे मेरे हाथ सांवरे,
होती रहे यूँ ही ये मुलाकात सांवरे,
कृपा का रखना सर पे मेरे हाथ साँवरे,
जबसे मिला तेरा दरबार होती नहीं कोई दरकार,
जो चहुँ वो मिल जाता ऐसा मिला मुझको दाता,
होती रहे तेरी ये करामात सांवरे,
कृपा का रखना सर पे मेरे हाथ साँवरे,
याद मुझे वो दिन आते गम की सुबह और रातें,
गैरों की क्या बात करूँ मेरे मुझको छल जाते,
तेरी दया से अब ना मिले घात सांवरे,
कृपा का रखना सर पे मेरे हाथ साँवरे,
परिवार ये मेरा चलता है कृपा से तेरी पलता है,
हर ग्यारस खाटू आकर प्यार जो तेरा मिलता है,
दिल की करूँ सदा तुझसे बात सांवरे,
कृपा का रखना सर पे मेरे हाथ साँवरे,
शुकर करू तेरा हर क्षण बाबा रखना अपनी शरण,
दास रहे ये रसिक तेरा ऐसा करना श्याम जाता,
गौरी करे भजन तेरा दिन रात सांवरे,
कृपा का रखना सर पे मेरे हाथ साँवरे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Kripa Ka Rakhna Sar Pe Mere Haath Sānvare,
Hoti Rahe Yun Hi Ye Mulakat Sānvare,
Kripa Ka Rakhna Sar Pe Mere Haath Sānvare.
होती रहे यूँ ही मुलाकात सांवरे | Mulakat Saware | Latest Shyam Bhajan by Gouri Agarwal (HD Video) Song: Mulakat Saware
Singer: Gouri Agarwal 9971998883
Music: Bijender Chauhan
Lyricist: Rinku Rasik
Video: Anil Kumar
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Related Post