इस हारे को सहारा है हारे के सहारे का लिरिक्स Is Hare Ko Sahara Bhajan Lyrics

इस हारे को सहारा है हारे के सहारे का लिरिक्स Is Hare Ko Sahara Bhajan Lyrics


इस हारे को सहारा है हारे के सहारे का लिरिक्स Is Hare Ko Sahara Bhajan Lyrics

विपदा में संकट में,
मुश्किल में दास तुम्हारा,
मेरे मन में हर क्षण में,
कण कण में वास तुम्हारा,
विपदा में संकट में,
मुश्किल में दास तुम्हारा,
मेरे मन में हर क्षण में,
कण कण में वास तुम्हारा।

ये भव सागर का धोखा,
मेरी डूबा रहा है नौका,
दे तेरी दया का झोंका,
मिल जाए छोर किनारे का,
इस हारे को सहारा है,
हारे के सहारे का,
मैंने जब भी श्याम पुकारा है,
हुआ दर्शन पालनहारे का,
इस हारे को सहारा है,
हारे के सहारे का,
मैंने जब भी श्याम पुकारा है,
हुआ दर्शन पालनहारे का।

चरण में आया,
शरण में आया,
मैं अज्ञानी,
मेरी नादानी पर कृपा करो,
हे शीश के दानी,
मेरे कुल कुनबे की,
लाज की डोरी,
श्याम धणी के हाथों में,
बस तेरे नाम से चलता है,
मेरा दाना पानी,
हे तीन बाण के धारी,
हे कलयुग के अवतारी,
मैं पापी तुच्छ भिखारी,
बाबा तेरे द्वारे का,
इस हारे को सहारा है,
हारे के सहारे का,
मैंने जब भी श्याम पुकारा है,
हुआ दर्शन पालनहारे का।

मेरी सांसों की माला पर,
तेरा नाम है खाटू वाले,
एक तू ही है जो खोले,
मेरी बंद किस्मत के ताले,
मेरी मन की हलचल,
पल पल हर पल,
सब है तेरे हवाले,
इस दुनिया में,
दिल नहीं लगता,
दर पर मुझे बुला ले,
मेरी डोर संभालो बाबा,
मुझे दास बना लो बाबा,
अब हाथ थाम लो बाबा,
इस किस्मत के मारे का,
इस हारे को सहारा है,
हारे के सहारे का,
मैंने जब भी श्याम पुकारा है,
हुआ दर्शन पालनहारे का।


Hare Ka Sahara || Parmen || Tijara Vines || Geeta Rabari || Nikuu Banna || Nirmal || Khatu Shyam Ji


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
☛ Singer : PARMEN & GEETA BEN RABBARI
☛ Lyrics : DHARMI VERMA
☛ Composition : PARMEN


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url