मेरे सांवरे सलोने कन्हैया तेरा जलवा कहाँ पर नही हैं, तेरा जलवा कहाँ पर नही है, तेरा जलवा कहाँ पर नही है।
कान वालों ने जाकर सुना है, आँख वालो ने जाकर के देखा, उनकी आँखो मे परदा पड़ा है जिस ने जलवा ये देखा नही है, मेरे साँवरे सलौने कन्हैयाँ तेरा जलवा कहाँ पर नही हैं, तेरा जलवा कहाँ पर नही है, तेरा जलवा कहाँ पर नही है।
लोग पीते है पी पी के गिरते, हम पीते है गिरते नही है, हम तो पीते है सत्संग का प्याला ये अँगुरो की मदिरा नही है, मेरे साँवरे सलौने कन्हैयाँ तेरा जलवा कहाँ पर नही हैं, तेरा जलवा कहाँ पर नही है, तेरा जलवा कहाँ पर नही है।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
मन्दिर जाऊँ मैं सांझ सवेरे, अलख जगाऊ मैं नाम की तेरे, दुनिया वालो से अब क्या डरना, हम को दुनिया की परवाह नही है, मेरे साँवरे सलौने कन्हैयाँ तेरा जलवा कहाँ पर नही हैं, तेरा जलवा कहाँ पर नही है, तेरा जलवा कहाँ पर नही है।
सुबह शाम है जिस ने पुकारा, तेरे नाम का लेकर सहारा, सच्चे भाव से जिसने पुकारा, तेरे आने मे देर नही है, मेरे साँवरे सलौने कन्हैयाँ तेरा जलवा कहाँ पर नही हैं,
तेरा जलवा कहाँ पर नही है, तेरा जलवा कहाँ पर नही है।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.