सारी दुनियाँ है दीवानी राधा रानी आप की भजन
सारी दुनियाँ है दीवानी, राधा रानी आप की,
कौन है, जिस पर नहीं है, मेहरबानी आप की,
सारी दुनियाँ है दीवानी, राधा रानी आप की।
सारा जहां है एक चमन और, इस चमन के फूल हम,
और इन सभी फूलो में श्यामा, हम निशानी आप की,
कौन है, जिस पर नहीं है, मेहरबानी आप की,
सारी दुनियाँ है दीवानी, राधा रानी आप की।
जैसे गंगा और यमुना की, धारा बहती भूमि पर,
वैसे ही बहती है ममता, राधा रानी आप की,
कौन है, जिस पर नहीं है, मेहरबानी आप की,
सारी दुनियाँ है दीवानी, राधा रानी आप की।
तन भी तेरा मन भी तेरा, मेरा क्या है लाड़ली,
तेरा तुझको सौंपती हूँ, यह निशानी आप की,
कौन है, जिस पर नहीं है, मेहरबानी आप की,
सारी दुनियाँ है दीवानी, राधा रानी आप की।
उमर भर गाती रहूँ मैं, महिमा श्यामा आप की,
अपने चरणों में ही रखना, मेहरबानी आप की,
कौन है, जिस पर नहीं है, मेहरबानी आप की,
सारी दुनियाँ है दीवानी, राधा रानी आप की।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Saari Duniya Hai Deewani, Radha Rani Aap Ki,
Kaun Hai, Jis Par Nahin Hai, Mehrbaani Aap Ki,
Saari Duniya Hai Deewani, Radha Rani Aap Ki.
Sari Duniya hai Diwani Radha Rani Aapki beautiful Radhe bhajan
Related Post