सतरंगी मेला है आयो चलो श्याम भजन

सतरंगी मेला है आयो चलो श्याम भजन


सतरंगी मेला है आयो, चलो श्याम दुआरिया
आयो मेला है फागुनियो, खाटू चलो
आयो मेला है फागुनियो, खाटू चलो
श्याम प्रेमी लाखों आते, बाबा की नगरिया
आयो मेला है फागुनियो, खाटू चलो

पूरा साल रहता है इंतजार जी,
कब आएगा फागुन त्योहार जी
लगता खाटू में लक्खी है मेला,
आते बाबा के प्रेमी हजार जी
जी भर के वे मौज उड़ाते,
बाबा की नगरिया
आयो मेला है फागुनियो, खाटू चलो

कोई रेल और जहाज से आता,
कोई रिंगस से पैदल है आता
कोई श्याम निशान चढ़ाता,
कोई डीजे भी साथ में लाता
अरे, सबकी इच्छा पूरी करता,
मेरा श्याम है सांवरिया
आयो मेला है फागुनियो,
खाटू चलो

खूब होते हैं श्याम भंडारे,
होते कीर्तन और बजते हैं नगाड़े
होता स्वर्ग सा नजारा,
खाटू धाम का भक्त खूब
लगाते हैं जयकारे
बाबा के प्रेमी हैं पागल,
शंकर हैं चाकरिया
आयो मेला है फागुनियो,
खाटू चलो


फाल्गुन मेला स्पेशल श्याम भजन | सतरंगी मेला आयो | Satrangi Mela Aayo | Shankar Yadav | Khatu Shyamji

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post