आज दादी जी से कह दो अपने दिल

आज दादी जी से कह दो अपने दिल की बात

 
आज दादी जी से कह दो अपने दिल की बात लिरिक्स Aaaj Daadi Ji Se Kah Do Apne Dil Ki Bat Lyrics

आज दादी जी से कह दो,
अपने दिल की बात,
आज दादी जी से कह दो,
अपने दिल की बात,
किस्मत वालों को मिलती है,
ये कीर्तन की रात,
आज दादी जी से कह दो,
अपने दिल की बात,

प्रेम की भाषा को मेरी,
झुँझन वाली ही जाने,
अपने भक्तों के दर्द को,
बस मेरी माँ ही पहचाने,
प्रेम की भाषा को मेरी,
झुँझन वाली ही जाने,
अपने भक्तों के दर्द को,
बस मेरी माँ ही पहचाने,
मुझसे आज छुपाऊँ ना,
तुम अपने हालात,
किस्मत वालों को मिलती है,
ये कीर्तन की रात,
आज दादी जी से कह दो,
अपने दिल की बात,
भावना की भूखी दादी,
भाव से रीझ जाती है,
प्रेम के बंधन की डोरी से,
मैया खींची आती है,
दादी के दरबार में होती,
करुणा की बरसात,
किस्मत वालों को मिलती है,
ये कीर्तन की रात,
आज दादी जी से कह दो,
अपने दिल की बात,
तेरे विश्वास को दादी,
कभी ना टूटने देगी,
पोंछकर आखों से आसूं,
तुझे दिल से लगा लेगी,
तेरे विश्वास को दादी,
कभी ना टूटने देगी,
पोंछकर आखों से आसूं,
तुझे दिल से लगा लेगी,
बिंदु अपने जीवन में ,
पायी है हर सौगात,
किस्मत वालों को मिलती है,
ये कीर्तन की रात,
आज दादी जी से कह दो,
अपने दिल की बात,
आज दादी जी से कह दो,
अपने दिल की बात,
आज दादी जी से कह दो,
अपने दिल की बात,
किस्मत वालों को मिलती है,
ये कीर्तन की रात,
आज दादी जी से कह दो,
अपने दिल की बात,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Aaj Dadi Ji Se Kah Do, Apne Dil Ki Baat,
Kismat Walon Ko Milti Hai, Ye Kirtan Ki Raat,
Aaj Dadi Ji Se Kah Do, Apne Dil Ki Baat.
 
Kar Lo Mangl Path - कर लो मंगल पाठ - Latest Dadi Ji Bhajan 2016 - Ujjwal Khakoliya - SCI #Album Name: Mangal Sumiran
#Song Name: Kar Lo Mangl Path
#Singer Name: Ujjwal Khakoliya
#Copyright: Shree Cassette Industries (SCI)
#Vendor: A2z Music Media. 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post