मालिक श्याम हैं मैं हूँ नौकर इतनी तन्ख्वा

मालिक श्याम हैं मैं हूँ नौकर इतनी तन्ख्वा पाता


मालिक श्याम हैं, मैं हूँ नौकर,
इतनी तन्ख्वा पाता हूँ,
पलता हूँ परिवार को हँस के, लाख-लाख शुक्र मनाता हूँ।
मालिक श्याम हैं, मैं हूँ नौकर...

सेवा के हूँ मैं भी काबिल, श्याम ने जब पहचाना मुझे,
दे दी नौकरी सँवारे ने, सेवक अपना माना मुझे।
मैं हूँ नौकर जगत सेठ का, हज़ारी रोज़ बचाता हूँ,
मालिक श्याम हैं, मैं हूँ नौकर...

साहूकार न दूजा जग में, श्याम के जैसा देखा है,
सेवा में जो भी आया, चमकी उसकी रेखा है।
श्याम ही अपना सच्चा साथी, बच्चों को समझाता वो,
मालिक श्याम हैं, मैं हूँ नौकर...

हारे का है साथी बाबा, मैंने जब से जाना है,
हारे हुए का साथ निभाना, मैंने भी ये माना है।
खाटू धाम का रास्ता, मैं तो मज़बूरों को दिखाता हूँ,
मालिक श्याम हैं, मैं हूँ नौकर...

इतनी तन्ख्वा देता बाबा, घर में रोज़ दिवाली है,
पड़ी ज़रूरत किसी को, बात कभी न टाली है।
चोखानी मैं साँवरिये की, जोत को मन में जलाता हूँ,
मालिक श्याम हैं, मैं हूँ नौकर...


मालिक श्याम है मैं हूँ नौकर | Maalik Shyam Hai Main Hoon Naukar | Sukhjeet Singh Toni | Audio

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Maalik Shyam Hai Main Hoon Naukar
Singer: Sukhjeet Singh Toni
Music: Binny Narang
Lyricist: Pramdo Chokhani
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post