मेरे घर आए गोपाल भजन
मैं तो सोये रही सपने में,
मेरे घर आए गोपाल,
मेरे घर आए गोपाल,
मेरे घर आए गोपाल,
मैं तो सोये रही सपने में,
मेरे घर आए गोपाल।
धीरे से आके वाने बंसी बजाई,
मधुर मुरलिया मेरे मन भायी,
मैं तो सुन सुन हुई निहाल,
मेरे घर आए गोपाल,
मैं तो सोये रही सपने में,
मेरे घर आए गोपाल।
काँधे पड़ी थी बांके काली कमलिया,
तिरछे खड़े थे बांके साँवरिया,
मोरे तन मन छायी बहार,
मेरे घर आए गोपाल,
मैं तो सोये रही सपने में,
मेरे घर आए गोपाल।
धीरे से आके वाने, मोको जगायो,
किरपा कर मोहे, कंठ लगायो,
मेरे जाग गए भाग सुहाग,
मेरे घर आए गोपाल,
मैं तो सोये रही सपने में,
मेरे घर आए गोपाल।
मैं तो सोये रही सपने में,
मेरे घर आए गोपाल,
मेरे घर आए गोपाल,
मेरे घर आए गोपाल,
मैं तो सोये रही सपने में,
मेरे घर आए गोपाल।
Mere Ghar Aae Gopal - Maanya Arora | New Krishna Bhajanमेरे घर आए गोपाल
Main To Soye Rahee Sapane Mein,
Mere Ghar Aae Gopaal,
Mere Ghar Aae Gopaal,
Mere Ghar Aae Gopaal,
Main To Soye Rahee Sapane Mein,
Mere Ghar Aae Gopaal.
Song Credits: Vocals: Maanya Arora Music - Ramesh Mishra Lyrics - Traditional Video - Sanjib Dhar Editing - Deepak Creations Thanks to all the devotees who have contributed to our video: Dilip, Rahul Hada & R Jama Murthy
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं