तेरा माँ प्यार मिल जाए जिन्हे इक बार जीवन

तेरा माँ प्यार मिल जाए जिन्हे इक बार जीवन में भजन

 तेरा माँ प्यार मिल जाए,
जिन्हे इक बार जीवन में,
वो बंदे हो नहीं सकते,
कभी लाचार जीवन में।

पद 1
नहीं होती जिन्हें आदत,
गिले-शिकवे सुनाने की,
बिना मांगे ही मिलती है,
उन्हें हर शय ज़माने की,
के सपने हो गए उनके,
के सपने हो गए उनके,
सभी साकार जीवन में,
तेरा माँ प्यार मिल जाये,
जिन्हे एक बार जीवन में,
वो बंदे हो नहीं सकते,
कभी लाचार जीवन में।

पद 2
मुसीबत आ नहीं सकती,
जहाँ गुणगान तेरा है,
वो घर जन्नत से बढ़िया है,
जहाँ तेरा बसेरा है,
मगर लाज़िम है आ जाए,
मगर लाज़िम है आ जाए,
तेरा ऐतबार जीवन में,
तेरा माँ प्यार मिल जाये,
जिन्हे एक बार जीवन में,
वो बंदे हो नहीं सकते,
कभी लाचार जीवन में।

पद 3
सबर-संतोष मिलता है,
तुम्हारे पास आने से,
खजाने भर दिए तुमने,
ज़रा मुस्कुराने से,
जिन्हें भी ‘शौक’ मिल जाए,
जिन्हें भी ‘शौक’ मिल जाए,
तेरा आधार जीवन में,
तेरा माँ प्यार मिल जाये,
जिन्हे एक बार जीवन में,
वो बंदे हो नहीं सकते,
कभी लाचार जीवन में।

पुनरावृत्ति (Refrain)
तेरा माँ प्यार मिल जाए,
जिन्हे इक बार जीवन में,
वो बंदे हो नहीं सकते,
कभी लाचार जीवन में।


तेरा माँ प्यार मिल जाए जिन्हे एक बार जीवन में | Tera Maa Pyar Mil Jaye | Mata Bhajan | Ashok Shauq
Next Post Previous Post