तुम्ही मेरी मईया शेरावाली माँ भजन

तुम्ही मेरी मईया शेरावाली माँ भजन

(मुखड़ा)

तुम्ही मेरी मैया,
शेरोंवाली माँ,
तुम्ही प्रेरणा हो,
तुम्ही प्रेरणा हो।
कुछ तो बता दो,
मेरी माँ भवानी,
छुपी तुम कहाँ हो,
छुपी तुम कहाँ हो।।
(अंतरा 1)

तुम्ही मेरे नैनों की,
ज्योति हो, मैया,
तुम्ही मेरी नैया,
तुम्ही हो खिवैया।

मैं काठ की हूँ,
नन्ही-सी गुड़िया,
तुम्ही प्राण मेरी,
तुम्ही चेतना हो।।
(अंतरा 2)

तुम्ही ज़िंदगी, माँ,
तुम्ही दिल की धड़कन,
तुम्ही साज, मैया,
तुम्ही सुर का सरगम।

तुम्ही तो बसी हो,
गीतों में मेरे,
संगीत तुम, माँ,
तुम्ही वंदना हो।।
(अंतरा 3)

खिले फूल मन के,
जो तुम मुस्कुरा दो,
आ जाओ, मैया,
दर्शन दिखा दो।

बस एक, मैया,
तुम भी तो कह दो,
बेटी हो मेरी,
तुम्ही आत्मा हो।।
(अंतिम पुनरावृत्ति)

तुम्ही मेरी मैया,
शेरोंवाली माँ,
तुम्ही प्रेरणा हो,
तुम्ही प्रेरणा हो।
कुछ तो बता दो,
मेरी माँ भवानी,
छुपी तुम कहाँ हो,
छुपी तुम कहाँ हो।।
 


दिल की बात होठों पर ले आया ये भजन | Heart Touching Mata Rani Bhajan | Sherawali Mata - Devi Bhajan
Next Post Previous Post