कर दो बेड़ा पार शरण हम आए हैं भजन

कर दो बेड़ा पार शरण हम आए हैं भजन

 
Kar Do Beda Paar Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan by Sanjay Mittal

कर दो बेड़ा पार,
शरण हम आए हैं,
आए है श्याम आए हैं,
आए हैं श्याम आए है,
कर दो बेड़ा पार,
शरण हम आए हैं।

सुध लो जन की खाटू वाले,
भक्तों के हो तुम रखवाले,
तेरा ही आधार शरण हम आए हैं,
आए है श्याम आए है,
आए है श्याम आए है,
कर दो बेड़ा पार,
शरण हम आए हैं।

तुम भक्तों के, भक्त तुम्हारे,
काटो संकट श्याम हमारे,
तुम हो लखदातार,
शरण हम आए हैं,
आए है श्याम आए है,
आए है श्याम आए है,
कर दो बेड़ा पार,
शरण हम आए हैं।

कठिन परीक्षा मत लो मेरी,
मेरी बेर क्यों करते देरी,
जाऊँ मैं किसके द्वार,
शरण हम आए है,
आए है श्याम आए है,
आए है श्याम आए है,
कर दो बेड़ा पार,
शरण हम आए हैं।

यही प्रार्थना एक हमारी,
हे खाटू के श्याम बिहारी,
भर दो सुख भंडार,
शरण हम आए है,
आए है श्याम आए है,
आए है श्याम आए है,
कर दो बेड़ा पार,
शरण हम आए हैं।
कर दो बेड़ा पार,
शरण हम आए हैं,
आए है श्याम आए हैं,
आए हैं श्याम आए है,
कर दो बेड़ा पार,
शरण हम आए हैं। 
 

 Kar Do Beda Paar || Best Devotional Song By Sanjay Mittal

Kar Do Beda Paar,
Sharan Ham Aae Hain,
Aae Hai Shyaam Aae Hain,
Aae Hain Shyaam Aae Hai,
Kar Do Beda Paar,
Sharan Ham Aae Hain.
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post