परिवार मेरा मैया करता है तेरी भक्ति भजन

परिवार मेरा मैया करता है तेरी भक्ति भजन

(मुखड़ा)
परिवार मेरा, मैया,
करता है तेरी भक्ति,
भक्ति से सदा मिलती,
तेरे भक्तों को, माँ, शक्ति।।

(अंतरा)
इच्छा से, मैया, तेरी,
होता यहाँ सवेरा,
हम सबके मन में, मैया,
तेरा ही है बसेरा,
तेरा ही है बसेरा,
चरणों में, मैया, तेरे,
खुशियाँ हमें हैं मिलती,
भक्ति से सदा मिलती,
तेरे भक्तों को, माँ, शक्ति।।

दर्शन को तेरे, मैया,
तरसें हमारे नैना,
पाकर दर्शन तेरा,
मिलेगा हमको चैना,
मिलेगा हमको चैना,
अँखियाँ हमारी, मैया,
तेरा इंतज़ार करतीं,
भक्ति से सदा मिलती,
तेरे भक्तों को, माँ, शक्ति।।

(पुनरावृत्ति)
परिवार मेरा, मैया,
करता है तेरी भक्ति,
भक्ति से सदा मिलती,
तेरे भक्तों को, माँ, शक्ति।।
 


New Devi Bhajan 2020.... By YOGENDRA SINGH LILHER Bilsanda.न्यू देवी भजन 2020 - योगेन्द्र सिंह लिलहर

मेरे प्यारे मित्रों मैं योगेंद्र सिंह भदौरिया लिलहर विलसण्डा पीलीभीत से आप सभी से निवेदन करता हूँ कि मेरे द्वारा गाये हुये वीडियो गाने आप देखें और अधिक से अधिक शेयर व कमेंट्स करते रहें एवं मेरे (यूट्यूब चैनल) को सव्सक्राइव करें ताकि मेरे नये वीडियोज़ देख पायें |

Next Post Previous Post